झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देश का सबसे बड़ा चोर गिरोह! बड़ी चोरी के बाद करते थे पूजा, गुलेल से पता लगाते थे खाली घर का पता - PALAMU POLICE BUSTED PARDI GANG

Palamu police busted Pardi gang. पालूम में एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है. पारदी गिरोह के नाम से कुख्यात इस गिरोह के 23 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है.

Palamu police busted Padari gang
पुलिस की गिरफ्त में चोर गिरोह (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 20, 2024, 8:15 PM IST

पलामू:झारखंड पुलिस ने देश के सबसे बड़े चोर गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह मध्य प्रदेश के गुना का है. यह गिरोह एक ही समुदाय से है और पारदी गिरोह के नाम से जाने जाते है. पुलिस ने गिरोह से जुड़े 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों में 11 महिलाएं हैं. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक सोना कारोबारी है जो चोरी के जेवरात खरीदता था.

दरसअल हाल के दिनों में झारखंड के पलामू में 15, लातेहार में तीन और गढ़वा में दो चोरी की घटना हुई थी. गिरोह के उद्भेदन के लिए पलामू , गढ़वा और लातेहार में स्पेशल टीम गठन किया गया. पुलिस ने स्पेशल टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर 59 लोगों को हिरासत में लिया. जिसमे से 22 चोरी की घटना में शामिल थे. गिरफ्तार पारदी गिरोह के पास से पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल होने वाले कई सामग्री को बरामद किया है.

चहारदीवारी वाले घर को बनाता था निशाना

पारदी गिरोह उसी घर को निशाना बनाता था जिस घर की चारदीवारी होती थी. गिरोह खिड़की को उखाड़ कर घर में घुसता था और सिर्फ सोना एवं जेवरात चोरी करता था. पुलिस जब चोरी के मामले की अनुसंधान में जुटी थी उसी दौरान पता चला कि हरियाणा में भी इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने हरियाणा की घटना को पलामू की घटना से जोड़ा जिसके बाद गिरोह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली.

गिरोह रेलवे स्टेशन के आस पास बनाता था ठिकाना

पारदी गिरोह रेलवे स्टेशन के आस पास ठिकाना बनाता था. जिस जगह ने ठिकाना बनाते थे उससे 30 से 40 किलोमीटर दूर निशाना बनाते थे. घटना के दौरान किसी गिरोह का कोई भी सदस्य मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था. वे झारखंड, बिहार समेत कई इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

गुलेल से चेक किया जाता था घर

गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस ने गुलेल बरामद किया है. गुलेल से गिरोह घर को चेक करता था घर खाली है या भरा हुआ. गिरोह के महिला सदस्य बैलून बेचने के बहाने घर की रेकी करते थे. रेकी के बाद खाली घर के बारे में गिरोह के पुरुष सदस्यों को सूचना दी जाती थी. उसके बाद गिरोह घर को निशाना बनाता था.

बड़ी चोरी के बाद के बाद गिरोह के सदस्य मंदिर में करते थे पूजा

पारदी गिरोह से जुड़े सदस्य बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद मंदिर में पूजा करते थे. इस गिरोह से जुड़े हुए इस पूजा में शामिल होते थे. पुलिस अनुसंधान में यह बात पता चला है कि गिरोह से जुड़े हुए कई सदस्य गया के जेल में हैं. पुलिस ने जब मामले में रामगढ़ के बरकाकाना कि इलाके में छापेमारी की तो कई जानकारी मिली थी. मौके से कई सदस्य फरार हो गए थे.


पारदी गिरोह के सदस्यों ने काफी दिन तक बिहार के गया में ठिकाना बनाया था. तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने पारदी गिरोह से जुड़े सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. 22 सदस्य और एक सोनार को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य चार पांच अलग अलग ग्रुप में बंट जाते है और घटना को अंजाम देते थे. 21 से अधिक चोरी की घटनाओं का उद्भेदन हुआ है . गिरोह के बारे में पुलिस को कई बड़ी जानकारी मिली है , गिरोह से जुड़ा हुआ सोनार ने एक लातेहार के एक व्यक्ति के खाते में लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन किया है - रीष्मा रमेशन, एसपी (पलामू)


गिरोह के सदस्यों के नाम

गट्टू उर्फ बादल, काशीनाथ पारदी, रोमा बाई, योगा पारदी, हरण, पारदी, अंजली बाई, सीमा बाई, गीता पारदी, रानी पारदी, गणेश पारदी, काबुल पारदी, पारस पारदी, गोखुल पारदी, सकरबती पारदी, मंजली पारदी, सीतल बाई, जय श्री पारदी, जीतेन उर्फ रौशन पारदी, हिमेश पारदी, अभय पारदी, बाला बाई, सुमन चौहान, मनोज कुमार ( सोनार)

छापेमारी में शामिल पुलिस टीम

एसडीपीओ सदर मणिभूषण प्रसाद, थाना प्रभारी मेदिनीनगर टाउन देवव्रत पोद्दार, थाना प्रभारी लातेहार प्रमोद कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार चौधरी गुलशन बिरुआ, संतोष कुमार -2,अनिल कुमार सिंह, ऋषिकेश कुमार दुबे,सुबोध कुमार, संदीप भारती समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें:

मंदिर से मूर्ति चोरी कर भाग रहे दो चोर को ग्रामीणों पकड़ा, एक की कर दी पिटाई - Theft in temple

स्क्रू गैंग के निशाने पर पलामू! खिड़की उखाड़ कर चोरी की घटनाओं को दे रहे अंजाम - Theft in Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details