पलामूः चाकू के बल पर वीडियोग्राफर का ड्रोन और कैमरा लूटने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट का ड्रोन कैमरा और अन्य सामग्री को बरामद किया है. जिस बाइक से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
दरअसल पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के नावा के रहने वाले हरेंद्र कुमार 12 मार्च को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज के पास एक शादी समारोह में ड्रोन कैमरा और फोटोग्राफी के लिए पहुंचे थे. शादी समारोह में भाग लेने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में तीन की संख्या में अपराधियों ने बीएन कॉलेज पार्क के पास चाकू के बल पर ड्रोन कैमरा और मोबाइल को लूट लिया था.
पूरे मामले में हरेंद्र ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने पूरे मामले में स्पेशल टीम का गठन किया था और छापेमारी करते हुए अनिकेत तिवारी नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया. अनिकेत तिवारी की निशानदेही पर पुलिस ने संजीत कुमार ओझा नामक युवक के पास से लूट का ड्रोन कैमरा और मोबाइल को बरामद किया है. वही एक अन्य आरोपी कवि कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अनिकेत तिवारी और संजीत कुमार ओझा ने मिलकर योजना तैयार की थी और तीनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. लूट के ड्रोन और मोबाइल को तरहसी के इलाके में छुपाया गया था. गिरफ्तार आरोपी संजीत कुमार ओझा बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर का रहने वाला है. पुलिस के अभियान में एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.