पलामूः हुसैनाबाद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी मनीष यादव हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के लोटनिया गांव का रहने वाला है.
इस संबंध में हुसैनाबाद थाना के एसआई शशि शेखर पांडेय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपी अवैध रूप से पिस्टल से फायरिंग कर रहा था. इसकी सूचना पर दंगवार ओपी प्रभारी संजय कुमार यादव दल बल के साथ स्थल पर जब पहुंचे तो पुलिस को देखते ही वह भाग निकला था. पुलिस ने वहां से पिस्टल का खोखा बरामद किया था. उन्होंने इसके खिलाफ हुसैनाबाद थाना में कांड संख्या 65/24 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था.
घटना के बाद से मनीष यादव फरार चल रहा था. हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो को सूचना मिली कि मनीष यादव जपला रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद थाना को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ उसे जपला रेलवे क्रॉसिंग के पास धर दबोचा. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया है.
एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि फरार वारंटियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही अवैध शराब के खिलाफ भी छापेमारी अभियान में लगातार भारी मात्रा में देसी शराब निर्माण के उपकरण जावा महुआ आदि नष्ट किए गए हैं. इसके अलावा सोन नदी से बिहार आने जाने वाले लोगों पर पुलिस नजर रख रही है। नाव घाटों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.