पलामू: अवैध देसी शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पलामू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पलामू पुलिस ने जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुकही अंतर्गत टोला खीलपर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध देसी शराब जब्त की है. साथ ही मौके से बरामद जावा महुआ भी नष्ट किया है. पलामू पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया. साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त केमिकल और उपकरणों को भी जब्त कर लिया है.
हैदरनगर में पुलिस ने की छापेमारीःयह कार्रवाई पलामू एसपी रिष्मा रामेशन के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में की गई है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पलामू पुलिस लगातार अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही के खीलपर टोला के समीप छापेमारी में लगभग 2000 किलो जावा महुआ, शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले बर्तन, उपकरण और लगभग 40 लीटर अवैध महुआ शराब नष्ट किया गया है.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग खड़े हुए धंधेबाजःहालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब निर्माण में लगे लोग फरार हो गए. इस कारण मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि शराब निर्माण करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अभियान में भारी संख्या में सशस्त्र जवान भी शामिल थे.