पलामू:लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा जोर शोर से तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में नगर मंडल और ग्रामीण मंडल की बैठकें आयोजित की जा रही हैं. गुरुवार को भाजपा के हुसैनाबाद नगर मंडल, हुसैनाबाद ग्रामीण मंडल और उर्द्वार मंडल के मंडल और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुसैनाबाद के होटल रिद्धि सिद्धि में आयोजित की गई. जिसमें सांसद सह भाजपा सांसद प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
सांसद वीडी राम ने कहा कि पलामू जिले में भाजपा संगठन काफी मजबूत है. यहां के कार्यकर्ता अनुभवी हैं. यही कारण है कि यह जिला अपनी संगठनात्मक क्षमता के लिए न केवल प्रदेश में बल्कि देश में भी पहचाना जाता है. पलामू के कार्यकर्ता बूथ पर कड़ी मेहनत करते हैं, जिससे पार्टी बूथ जीतने के साथ-साथ चुनाव भी जीतती है.
सांसद ने कहा कि भाजपा अपने बल पर 370 और सहयोगियों के साथ 400 का आंकड़ा पार करेगी. कार्यकर्ता हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट का लक्ष्य रखें. अगर हमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो बीजेपी को वोट देना जरूरी है. पहले मतदान करेंगे फिर जलपान करेंगे.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील