झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजद प्रत्याशी ममता भुइयां ने चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा- पानी और पलायन सबसे बड़ा मुद्दा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Election campaign in Palamu. पलामू लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी ममता भुइयां ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. राजद प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं और लोगों की समस्या से अवगत हो रही हैं.

RJD Candidate Mamta Bhuyan
पलामू लोकसभा की राजद उम्मीदवार ममता भुइयां जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करतीं. (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 8:58 PM IST

Updated : May 3, 2024, 9:17 PM IST

पलामू लोकसभा की राजद उम्मीदवार ममता भुइयां जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करतीं. (ETV BHARAT)

पलामू: पानी और पलायन को इंडिया गठबंधन ने पलामू लोकसभा क्षेत्र में मुद्दा बनाया है. पलामू लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी ममता भुइयां नामांकन करने के बाद लगातार जनसंपर्क कर रही हैं. ममता भुइयां ने प्रचार का अनोखा तरीका अपनाया है. ममता खुद गांव-गांव पहुंचकर लोगों से बात कर रही हैं और उनकी समस्याओं को सुन रही हैं.

राजद प्रत्याशी ममता भुइयां जनसंपर्क कर समस्या से अवगत हुईं

शुक्रवार को ममता भुइयां ने पलामू लोकसभा क्षेत्र के कई सुदूरवर्ती इलाकों में जनसंपर्क किया. इस दौरान राजद और कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर राजद प्रत्याशी ममता भुइयां ने कहा कि वे एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर रही हैं और उनसे बातचीत कर रही हैं. उन्होंने बताया कि लोगों से बातचीत के क्रम में पता चला है कि इलाके में विकास कार्य ठप हो गया है. कोई भी काम नहीं हुआ है. इस कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.

लोगों की सभी समस्या का समाधान करना प्राथमिकताः ममता भुइयां

राजद प्रत्याशी ममता भुइयां ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में पानी और पलायन बड़ी समस्या है. कई इलाकों में मात्र एक चापानल पर कई लोग निर्भर हैं. क्षेत्र में सड़क और बिजली की भी समस्या है. ममता भुइयां ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना, खेतों और घरों तक को पानी पहुंचना और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. इस मौके पर ममता भुइयां के साथ राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा समेत कई नेता शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

पलामू की महिलाएं सुखाड़ और पलायन को मानती हैं चुनावी मुद्दा, कहा- क्षेत्र में उपलब्ध होना चाहिए रोजगार - Lok Sabha Election 2024

रेड कॉरिडोर में पहली बार शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग, बूढापहाड़ से सटे गढ़वा में छह और पलामू में चार मतदान केंद्र होंगे रिलोकेट - Lok Sabha Election 2024

फॉर्च्यूनर की मालकिन हैं लालू यादव की प्रत्याशी, बीजेपी कैंडिडेट के पास है 12 लाख का लोन, जानिए कितनी है इनकी संपत्ति - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 3, 2024, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details