झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलना शुरू, पूर्व सांसद घूरन राम ने बीजेपी का थामा दामन - घूरन राम बीजेपी में शामिल

Ghuran Ram joins BJP. पलामू के पूर्व सांसद घूरन राम बीजेपी में शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर घूरन राम ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे संकल्पित होकर पूरा करेंगे.

Palamu Former MP Ghuran Ram joins BJP
Palamu Former MP Ghuran Ram joins BJP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 5:03 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 5:37 PM IST

पूर्व सांसद घूरन राम ने बीजेपी का थामा दामन

रांची: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलना जारी है. कभी राजद में प्रदेश स्तर पर शीर्षस्थ नेता रहे पूर्व सांसद घूरन राम अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. राजद को बाय-बाय कर भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे घूरन राम को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रबीन्द्र राय ने स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया.

इस मौके पर घूरन राम ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी भविष्य में देगी उसे वे पूरा करने के लिए संकल्पित होकर काम करेंगे. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को कुशासन से मुक्त करने के लिए हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा.

झारखंड में सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि हमने चंपई सोरेन से कहा है कि राज्य को लुटेरों और बिचौलिए से मुक्त करिए और भ्रष्ट अफसर पर कार्रवाई करिए तो हम आपको माला पहनायेंगे यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका भी हश्र हेमंत सोरेन जैसा होगा. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रबीन्द्र राय ने कहा कि पार्टी ने झारखंड की सभी 14 सीटों के साथ 400 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है जिसे पार करने में हम जरूर सफल होंगे.

मिलन समारोह के दौरान शामिल होते रहे नेता कार्यकर्ता

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में गुरुवार को विभिन्न दलों के नेता कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होते रहे. 2007 के लोकसभा उपचुनाव में पलामू सीट से सांसद बनने वाले घूरन राम के अलावे दुमका और खूंटी से कई नेता और कार्यकर्ता ने बीजेपी का दामन थामा. बीजेपी का दामन थामने वालों में नाला विधानसभा के आजसू नेता माधव महतो, खूंटी के ब्रजेंद्र हेम्ब्रम, राजेंद्र मुंडा आदि शामिल हैं. बारी-बारी से सभी नेताओं और उनके समर्थकों को बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

ये भी पढ़ें-

बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक 17-18 फरवरी को, पीएम मोदी का संबोधन सुनने झारखंड से 200 से अधिक नेता-कार्यकर्ता जायेंगे दिल्ली

सरायकेला में भाजपा का सदस्यता अभियानः अरविंद सिंह की हुई घर वापसी थामा, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत

यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार का कार्यकाल रहा ऐतिहासिक, दस साल में 25 करोड़ भारतीय गरीबी से आए बाहर- भाजपा

Last Updated : Feb 15, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details