पलामूःडीसी का कैंप कार्यालय महीने में एक दिन हुसैनाबाद और एक दिन छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में शिफ्ट होगा. डीसी से लेकर सभी पदाधिकारी ट्रेन से हुसैनाबाद जाएंगे. महीने के दूसरे गुरुवार को हुसैनाबाद, जबकि चौथे शानिवार को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में डीसी का कैंप कार्यालय शिफ्ट होगा. दोनों अनुमंडल कार्यालय में पलामू समाहरणालय के सभी पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहेंगे.
पलामू प्रशासन की पहल
बता दें कि पलामू समाहरणालय से हुसैनाबाद की दूरी सड़क मार्ग 98 किलोमीटर है, जबकि छतरपुर की दूरी 48 किलोमीटर है. हुसैनाबाद और छतरपुर के लोगों की सुविधा को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने यह पहल की है. फिलहाल इसकी शुरुआत हुसैनाबाद और छतरपुर अनुमंडल से की जा रही है. बाद में मनातू और पांकी जैसे इलाके के ग्रामीणों के लिए भी यह पहल की जाएगी.
'हुसैनाबाद और छतरपुर सुदूरवर्ती इलाका है. महीने के दूसरे गुरुवार को हुसैनाबाद, जबकि चौथे शनिवार को छतरपुर में कैंप कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा. समाहरणालय के सभी पदाधिकारी दोनों जगहों पर जांएगे. जनता की सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा. सुदूरवर्ती इलाके के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए यह पहल की जा रही है."- शशि रंजन , डीसी पलामू
27 फरवरी से होगी शुरुआत