पलामू:अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुसैनाबाद के छठ पोखरा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें हुसैनाबाद विधानसभा के सभी पांच प्रखंडों से ग्रामीण और कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं विधि-व्यवस्था कायम रखने को लेकर प्रशिक्षु आईएएस हुसैनाबाद एसडीओ आशीष गंगवार ने विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनयुक्ति की है.
22 से 23 जनवरी तक विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारीः प्रतिनयुक्त दंडाधिकारी 22 जनवरी से 23 जनवरी 2024 तक दिए गए स्थान पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने का काम करेंगे. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार ने सभी थाना को निर्देश दिया है कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी दंडाधिकारियों को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराएंगे.
दंडाधिकारियों के बीच बांटा गया इलाकाःओपी दंगवार में कनीय अभियंता आशीष कुमार, हरिहर चौक जपला में बीपीओ विष्णु प्रताप मिश्रा, जेपी चौक जपला में कनीय अभियंता अभिषेक कुमार पासवान, अंबेडकर चौक में जपला जेई शिवनाथ राम, नहर मोड़ जपला में कनीय अभियंता मणिकांत कुमार, रेलवे स्टेशन जपला में एटीएम जय गोविंद यादव, अनुमंडल गेट पर पशु चिकित्सक डॉ शाहिद इकबाल, महावीर मंदिर में कनीय अभियंता निरंजन कुमार गुप्ता, बराही धाम में सहायक अभियंता अमित मेहता, छठ पोखरा उत्तर के पास जपला बीपीओ विपिन बिहारी सिंह, छठ पोखरा दक्षिण के पास जपला कनीय अभियंता बृजलाल यादव, छठ पोखरा पूरब के पास कनीय अभियंता अरुण कुमार यादव, छठ पोखरा पश्चिम के पासा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार पासवान को प्रतिनयुक्त किया गया है.
इन पदाधिकारियों की यहां रहेगी तैनातीः इसी प्रकार हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र के हैदरनगर बाजार में कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार यादव, भाई बिगहा में कनीय अभियंता रजा अंसारी, पुराना थाना रेलवे क्रॉसिंग के पास कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार, हाई स्कूल रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्योति रंजन, मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के पास कनीय अभियंता नीतीश कुमार, भीम चूल्हा और भीम बराज के पास कनीय अभियंता संतोष कुमार रजक, रविवारीय बाजार के पास कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार और भजनीय नहर मोड़ के पास बीपीएम दीपक सिंह को प्रतिनयुक्त किया गया है.