हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नंबर ब्लॉक करने पर हुई तकरार फिर दराट से ताबड़तोड़ वार, पालमपुर हमले की कहानी आरोपी की जुबानी - Palampur Girl Attacked Updates

Palampur Girl Attacked Updates: पालमपुर बस अड्डे पर छात्रा पर हुए जानलेवा हमला मामले में चौंकाने वाले तथ्य पुलिस के सामने आए हैं. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ के दौरान हमले के कारणों का खुलासा किया है. वहीं, पुलिस भी सभी तथ्यों की जांच में जुट गई है.

Palampur Girl Attacked Updates
Palampur Girl Attacked Updates

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 2:21 PM IST

शालिनी अग्निहोत्री एसपी, कांगड़ा

धर्मशाला: पालमपुर बस अड्डे पर छात्रा पर धारदार हथियार से हुए हमला मामले में आरोपी को स्पेशल कोर्ट ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. कांगड़ा पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस की जांच में आरोपी युवक ने कई चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे हैं. वहीं, घायल युवती का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों द्वारा युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि गंभीर चोटें आने की वजह से युवती के हाथों की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी.

क्यों किया हमला?

आरोपी युवक ने पुलिस की पूछताछ के दौरान युवती के संग प्रेम प्रसंग होने की बात कबूली है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह करीब 6 साल पहले पालमपुर के किसी गांव में शादी समारोह में गया था. जहां उसने पीड़िता को देखा था. जिसके बाद से ही दोनों में फोन और सोशल मीडिया पर बातों का सिलसिला शुरू हो गया था. करीब 3 साल बाद आरोपी युवक को पता चला कि युवती की किसी और लड़के से भी बात होती है. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि पिछले 15-20 दिनों से युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था. इसी के चलते 20 अप्रैल शनिवार को उसने पीड़िता से मिल कर उससे बात करने के लिए कहा तो पीड़िता मना करने लगी. जिसके बाद आरोपी अपना आपा खो बैठा और उसने युवती पर दराट से 8-10 वार कर दिए.

'आरोपी युवक ने हमले का कारण युवती का उससे बात करना बंद कर देना बताया है. पुलिस के लिए भी ये घटना काफी ज्यादा शॉकिंग है कि कैसे कोई इस तरह से अपना आपा खो सकता है और इस तरह से युवती पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएगी, ताकि आगे के लिए भी ये एक एग्जांपल सेट हो सके. डॉक्टर्स की परमिशन के बाद युवती का बयान लेने की भी कोशिश की जाएगी.' - शालिनी अग्निहोत्री, एसपी कांगड़ा

युवती का पक्ष नहीं आया सामने

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ये सारी बात आरोपी युवक की ओर से पुलिस को बताई गई है. जबकि घायल युवती का पक्ष अभी पुलिस नहीं जान पाई है, क्योंकि युवती गंभीर रूप से घायल है और वह किसी भी तरह का बयान देने की हालत में नहीं है. ऐसे में युवक द्वारा बताई गई बातों में कितनी सच्चाई है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. एसपी ने बताया कि आरोपी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है और पुलिस द्वारा भी आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस बीच ये सवाल भी उठ कर सामने आ रहे हैं कि अगर युवक युवती से बात करने आया था तो उसके बैग में दराट पहले से मौजूद क्यों था. क्या ये आवेश में किया गया हमला था या युवक की सोची समझी वारदात, कांगड़ा पुलिस सभी तथ्यों की गहनता से पूछताछ में जुट गई है.

पालमपुर स्थानीय लोगों का रोष प्रदर्शन

पुलिस प्रशासन पर फूटा लोगों का गुस्सा

वहीं, इस दिल दहला देने वाली घटना से देवभूमि शर्मसार हो गई है. इस घटना के बाद से ही पालमपुर में माहौल तनावपूर्ण है. युवती के गांव व आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा पालमपुर पुलिस थाना के आगे जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है. लोगों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि फिर कभी इस तरह की घटना घटित न हो. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते के अंदर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो वह मजबूरन धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे.

'हम अभी कानून के दायरे में रह कर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अगर एक हफ्ते के अंदर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठाया जाता है और आरोपी को सजा नहीं दिलाई जाती है तो हम सड़कों पर उतरेंगे और चक्का जाम करेंगे.' - पंचायत प्रधान

'घटना के बाद से पुलिस सभी तथ्यों को जांचने में जुट गई है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी. हम लोगों से अपील करते हैं कि सभी हमारा सहयोग करें, ताकि कार्रवाई में किसी तरह की कोई बाधा न हो.' - पालमपुर पुलिस

दिन दहाड़े युवती पर दराट से हमला

गौरतलब है कि ये घटना 20 अप्रैल, शनिवार की है. जब दिन दहाड़े पालमपुर बस अड्डे पर एक युवक ने एक छात्रा पर दराट से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी युवक ने युवती पर दराट से 8 से 10 वार किए. जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. युवती के हाथ, बाजू, सर पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए युवक को धर दबोचा और पुलिस को इसकी सूचना दी. इस बीच स्थानीय लोगों ने घायल युवती को सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को टांडा मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया गया, लेकिन युवती की गंभीर हालात को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. जहां युवती का इलाज चल रहा है. फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:पालमपुर दराट हमला: पीड़िता की ओर कंगना ने बढ़ाया मदद का हाथ, फोन पर की बात, अच्छे इलाज और सर्जरी खर्च उठाएंगी

ये भी पढ़ें: बंजार में जिंदा जल गया शख्स!, रात में सोया था, सुबह गांववालों को जली हुई लाश मिली

ये भी पढ़ें: बीएड छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, मामले में जांच जारी

Last Updated : Apr 23, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details