पाकुड़: जिले में इन दिनों बालू का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है. मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बालू लदे 7 ट्रक को जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान सभी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा ये कार्रवाई पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना अंतर्गत बरमसिया रांगाटोला के बीच की गई है.
अवैध बालू ट्रक पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि बांसलोई नदी के प्रतिबंधित घाटों पर अवैध तरीके से बालू का उठाव कर ट्रक से साहिबगंज, पश्चिम बंगाल सहित कई इलाकों में ले जाने का काम माफियाओं द्वारा किया जा रहा था. जिसके बाद मिली सूचना पर अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा और अंचलाधिकारी दलबल के साथ बरमसिया गांव के पास पहुंचे. पुलिस टीम के पहुंचने पर कई ट्रक को रोका गया तो ट्रक खड़ा कर चालक फरार हो गये. पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है.
बता दें कि अमड़ापाड़ा प्रखंड के तालझारी, आमझारी सहित कई ग्रामीण इलाकों में माफिया द्वारा प्रतिबंधित घाटों से बालू का उठाव कर भंडारण किया जाता था. साथ ही माफिया के जरिए रात ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी बालू को पश्चिम बंगाल एवं निकटवर्ती साहिबगंज जिला भेजने का काम बेखौफ किया जा रहा था. शनिवार को इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारियों को मिली. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को कार्रवाई का आदेश दिया गया.
स्थानीय लोगों की माने तो बालू का यह अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा था. इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि इस कारोबार में पाकुड़ के अमड़ापाड़ा प्रखंड के ही नहीं बल्कि साहिबगंज, पश्चिम बंगाल और बिहार के भी कुछ माफिया शामिल है.