झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ पुलिस के छापेमारी अभियान से कोयला चोरों में हड़कंप, साइकिल के साथ 14 गिरफ्तार - COAL THIEVES

पाकुड़ पुलिस ने छापेमारी कर कोयला चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा है.

Pakur police arrested many coal thieves
गिरफ्तार कोयला चोर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2024, 8:25 PM IST

पाकुड़ : जिला पुलिस ने पाकुड़ अमरापाड़ा लिंक रोड में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान के दौरान 14 कोयला चोरों को गिरफ्तार किया गया जबकि दर्जनों साइकिल भी जब्त की गयी. गिरफ्तार सभी कोयला चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान साइकिल पर कोयला लेकर जा रहे कोयला चोर पुलिस को देखते ही साइकिल फेंक कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर 14 कोयला चोरों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है लेकिन सभी नाबालिगों को बुलाकर उनके अभिभावकों से बात की जायेगी और उसके बाद निर्णय लिया जायेगा.

पुलिस के छापेमारी अभियान से कोयला चोरों में हड़कंप (ईटीवी भारत)

थाना प्रभारी ने बताया कि सदर प्रखंड के लिंक रोड के अलावा गोकुलपुर, आसनडीपा, पायदापुर गांव में छापेमारी की गयी और सभी कोयला चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी कोयला चोरों ने बताया कि वे लोटामारा रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी कर उसे विभिन्न क्षेत्रों में बेचने के लिए ले जा रहे थे. सहायक अवर निरीक्षक होपना मरांडी के लिखित बयान पर कांड संख्या 328/24 दर्ज कर संजय तुरी, राज कुमार हांसदा, शिवा तुरी, घनश्याम सिंह, दिनेश सोरेन, राकेश मंडल, मोकलेसुर रहमान, फारूक शेख, सलीम शेख, नील कुमार कोनई, सतवान सरकार, सोरिफ शेख, अमज शेख एवं समीर सरकार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

गिरफ्तार कोयला चोर पाकुड़ सदर प्रखंड के साथ ही साहिबगंज जिले के कोटालपोखर के निवासी बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार सभी कोयला चोरों के परिजन उनकी पैरवी करने थाना पहुंचे, साथ ही कई पंचायत प्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं राजनीतिक दलों के नेता भी थे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और सभी को जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details