श्रीगंगानगर : जिले के श्रीकरणपुर सेक्टर में 2 दिसंबर को मिले पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में तीन चक्कर लगाए थे. ड्रोन की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. बीएसएफ की ओर से अब अज्ञात के खिलाफ भारतीय वायुयान अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है.
तकनीकी खराबी के चलते गिर गया था ड्रोन :करणपुर सीओ संजीव चौहान के अनुसार श्रीकरनपुर सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की 77-वीं बटालियन के एक इंस्पेक्टर रविंदरकुमार की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच थाना प्रभारी सीआई सुरेंद्र कुमार प्रजापति कर रहे हैं. श्रीकरणपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल की शेखसरपाल बॉर्डर पोस्ट से लगते चक 9-एफ के एक खेत में 2 दिसंबर को एक ड्रोन मिला था. एक किसान की ओर से सूचना दिए जाने पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार ड्रोन को बीएसएफ की जोधपुर स्थित फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया. फॉरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस ड्रोन ने शेखसरपाल बॉर्डर पोस्ट के आसपास के इलाके में पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में तीन बार उड़ान भरी थी. तीसरी उड़ान के दौरान किसी तकनीकी खराबी या नेटवर्क गड़बड़ी के कारण ड्रोन गिर गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह ड्रोन कम क्षमता का है.