मसूरी: मशहूर अंतरराष्ट्रीय रेफरी नंद किशोर बम्बू के आवास में मसूरी स्पोटर्स क्लब एसोसिएशन ने मशहूर अभिनेता टॉम ऑल्टर की 7वीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया. इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पांजंलि अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गई. इस मौके पर मसूरी स्पोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, रूपचंद गुरू , नंदलाल सोनकर, राजू, ने कहा टॉम ऑल्टर मसूरी के थे. उनकी कई यादें मसूरी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने फिल्मों में विभिन्न प्रकार के किरदार किए. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.
उन्होंने कहा टॉम ऑल्टर साल 1980 से लेकर 1990 के दशक तक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे. वह पहले जर्नलिस्ट थे, जिन्होंने टीवी पर सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू किया. उस समय सचिन क्रिकेट में कदम रखने जा रहे थे. उनको खेलों से भी लगाव था. उन्होंने कहा टॉम ऑल्टर को मसूरी से बहुत लगाव था. जब भी उनको फुरसत के कुछ पल अपने काम से मिलते थे, वे मसूरी आ जाते थे. टॉम ऑल्टर मसूरी में सामाजिक कार्य में सक्रिय थे.