उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पद्मश्री टॉम ऑल्टर की 7वीं पुण्य तिथि, मसूरी में दी गई श्रद्वांजलि, दिग्गज अभिनेता को किया गया याद - Tom Alter death anniversary - TOM ALTER DEATH ANNIVERSARY

Tom Alter death anniversary, Tom Alter Mussoorie Connection मसूरी में दिग्गज अभिनेता टॉम ऑल्टर को याद किया गया. आज उनकी 7वीं पुण्य तिथि है. इस मौके पर उन्हें याद कर श्रद्वांजलि दी गई.

TOM ALTER DEATH ANNIVERSARY
पद्मश्री टॉम ऑल्टर की 7वीं पुण्य तिथि (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 9:28 PM IST

मसूरी: मशहूर अंतरराष्ट्रीय रेफरी नंद किशोर बम्बू के आवास में मसूरी स्पोटर्स क्लब एसोसिएशन ने मशहूर अभिनेता टॉम ऑल्टर की 7वीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया. इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पांजंलि अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गई. इस मौके पर मसूरी स्पोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, रूपचंद गुरू , नंदलाल सोनकर, राजू, ने कहा टॉम ऑल्टर मसूरी के थे. उनकी कई यादें मसूरी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने फिल्मों में विभिन्न प्रकार के किरदार किए. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.

उन्होंने कहा टॉम ऑल्टर साल 1980 से लेकर 1990 के दशक तक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे. वह पहले जर्नलिस्ट थे, जिन्होंने टीवी पर सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू किया. उस समय सचिन क्रिकेट में कदम रखने जा रहे थे. उनको खेलों से भी लगाव था. उन्होंने कहा टॉम ऑल्टर को मसूरी से बहुत लगाव था. जब भी उनको फुरसत के कुछ पल अपने काम से मिलते थे, वे मसूरी आ जाते थे. टॉम ऑल्टर मसूरी में सामाजिक कार्य में सक्रिय थे.

पद्मश्री टॉम ऑल्टर की 7वीं पुण्य तिथि (ETV BHARAT)

मसूरी में नगर पालिका परिषद द्वारा ऐतिहासिक घंटाघर के तोड़े जाने का भी टॉम ऑल्टर ने विरोध किया. इसके लिए उन्होंने घंटाघर स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया था. इसके बाद प्रशासन ने घंटाघर का निर्माण किया. उन्होंने कहा मसूरी में खेल मैदान का निर्माण किया जाना टॉम ऑल्टर एक सपना था. इसको लेकर उनके द्वारा स्टेडियम बनाए जाने को लेकर लगातार कवायद की गई, लेकिन मसूरी का भिलाडू स्टेडियम नहीं बन पाया. उनके द्वारा हर साल मसूरी में हाफ मैराथन का आयोजन किया जाता था. 41 किलोमीटर की फुल माउटेन मैराथन करना उनका सपना था. उन्होंने कहा मसूरी के लोगों द्वारा टॉम ऑल्टर के सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा मसूरी में कई बड़ी शख्सियत हैं. ऐसे में उनकी यादों में एक संग्रहालय का निर्माण होना चाहिए.

पढे़ं-पद्मश्री टॉम ऑल्टर को पुण्यतिथि पर किया गया याद, भिलाडू स्टेडियम का सपना रहा अधूरा

Last Updated : Sep 29, 2024, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details