छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी से पहले प्रशासन एक्टिव, बलौदाबाजार से कवर्धा तक हुआ तगड़ा एक्शन - PADDY PURCHASE IN CG

धान खरीदी से पहले छत्तीसगढ़ में जिला प्रशासन एक्टिव है. बलौदाबाजार में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है. कवर्धा में भी बड़ा एक्शन हुआ है.

PADDY PURCHASE IN CG
धान खरीदी की शुरुआत से पहले एक्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2024, 10:13 PM IST

बलौदाबाजार/ कवर्धा: धान खरीदी की शुरुआत 14 नवंबर से पूरे प्रदेश में हो रही है. उससे पहले प्रशासनिक कसावट देखी जा रही है. प्रशासन की चौकसी की वजह से गड़बड़ी करने वालों पर गाज गिर रही है. बलौदाबाजार में कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्रवाई करते हुए 44 संवेदनशील धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी को हटाया है. कलेक्टर का कहना है कि किसान हमारे लिए सर्वोपरि हैं. कलेक्टर ने यह कार्रवाई ऐसे केंद्रों पर हो रही लगातार शिकायतों को लेकर किया है.

बलौदाबाजार कलेक्टर के एक्शन से हड़कंप : बीते सालों में इन 44 केंद्रों पर धान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. शिकायत का यह सिलसिला लगातार जारी था. जिसके मद्देनजर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है. कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि इन 44 केंद्रों को संवेदनशली कैटेगरी में रखा गया था. इस लिहाज से यहां के प्रभारी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. यह कार्रवाई ऐसे केन्द्रों पर लगातार शिकायतों और समस्याओं के मद्देनज़र की गई है, जहां धान खरीदी में गड़बड़ी, लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आ रहे थे. धान खरीदी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले के 44 धान उपार्जन केंद्रों में कई गड़बड़ियां मिली. जिसमें धान की अप्रत्याशित कमी, सूखत, अव्यवस्था, उपार्जित धान के रख रखाव में लापरवाही की बात सामने आई. इसलिए यह एक्शन लिया गया है. इन धान खरीदी केंद्रों को संवेदनशील माना गया है

"किसान हमारे लिए सर्वोपरि हैं और उनकी मेहनत का सही मूल्य मिलना चाहिए. धान उपार्जन केन्द्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम लगातार इसकी निगरानी करेंगे. सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए: दीपक सोनी, कलेक्टर, बलौदाबाजार

कवर्धा में 700 बोरी अवैध धान जब्त: कवर्धा जिला प्रशासन ने भी धान खरीदी से पहले बड़ी कार्रवाई की है. यहां जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 700 बोरी अवैध धान को जब्त किया है. प्रशासन की शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि यहां बिचौलिए दूसरे राज्यों के धान को खपाने की कोशिश में लगे हुए हैं. प्रशासन को बुधवार को शिकायत मिली की धान के कोचिए शहर में घूम रहे हैं. उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और चिल्फी थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 700 बोरी अवैध धान को जब्त किया गया.

मुखबिर की सूचना पर राजस्व और पुलिस की टीम चिल्फी थाना के पास रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर चेकिंग कर रही थी. वाहनों की चेकिंग कर अवैध धान से भरी ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक में 700 कट्टा धान जब्त किया गया. परिवहनकर्ताओं ने धान से जुड़ा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. उसके बाद हमने धान और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है. जब्त धान की मूल्य 7 लाख रुपये बताई जा रही है: उमाशंकर राठौर, थाना प्रभारी, चिल्फी थाना प्रभारी

दो आरोपियों से पूछताछ जारी: इस ट्रक को लेकर जा रहे ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ट्रक को उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था. धान को राजनांदगांव में पहुंचाने का भी खुलासा हुआ है.

सरगुजा में धान खरीदी की तैयारी पूरी, 54 केंद्रों में 62243 किसान बेचेंगे अपनी फसल

कोरिया में बाघ की संदिग्ध मौत केस में कार्रवाई, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर निलंबित

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न, शाम 6 बजे तक 50.50 फीसदी मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details