छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में एमएसपी रेट पर बंपर धान खरीदी, आंकड़ा 100 लाख क्विंटल के पार - PADDY PURCHASE FIGURE

छत्तीसगढ़ में अब तक 106 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है.

Bumper paddy purchase in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बंपर धान खरीदी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 8, 2025, 3:28 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से लगातार धान खरीदी हो रही है. अब तक लगभग 106 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के एवज में 20.53 लाख किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 23 हजार 790 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया गया है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दिया कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आंकड़ा 100 लाख क्विंटल के पार पहुंच गया है. उन्होंने लिखा "धान खरीदी का आंकड़ा 100 लाख मीट्रिक टन के पार पहुंचा गया है. किसानों की मेहनत का पूरा मान-सम्मान हमारी सरकार कर रही है."

31 जनवरी तक धान खरीदी महापर्व : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है. धान खरीदी व्यवस्था पर वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सभी पंजीकृत कृषकों को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान विक्रय हेतु टोकन की सुविधा ऑनलाइन एप्प (टोकन तुंहर हांथ) एवं उपार्जन केन्द्रों में 25 जनवरी 2025 तक के लिए उपलब्ध कराया गया है. किसान सुविधा अनुसार तिथि का चयन कर नियमानुसार धान विक्रय कर सकते हैं.

49.15 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव : धान खरीदी के साथ-साथ मिलर्स द्वारा धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है. अब तक 79.15 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी किया गया है. इसके एवज में 49.15 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है.

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 7 जनवरी 2025 को 65 हजार 321 किसानों से 3.41 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है. इसके लिए 75 हजार 905 टोकन जारी किए गए थे. आगामी दिवस के लिए 73 हजार 725 टोकन जारी किया गया है.

27.78 लाख किसानों ने कराया है पंजीयन : राज्य सरकार द्वारा इस खरीफ वर्ष के लिए 27.78 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है. इसमें 1.59 लाख नए किसान शामिल हैं. इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है.

साल 2023-24 में धान खरीदी के आंकड़े :छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 4 फरवरी धान खरीदी की गई थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 1 नवंबर से 4 फरवरी तक प्रदेश के 24 लाख 72 हजार 310 किसानों ने धान बेचा था. 2023-24 में रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी करते हुए सरकार ने अपने लक्ष्य को पार कर 144.67 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा था. धान खरीदी का यह आंकड़ा पिछले साल खरीफ सीजन 2022-23 की तुलना में 26 फीसदी ज्यादा था.

हॉस्टल में प्रसव मामले में अधीक्षिका सस्पेंड, उठे कई गंभीर सवाल
बीजापुर नक्सल हमले पर बोले राज्यपाल रमेन डेका, "बस बहुत हो गया, अब इस हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे"
धर्म विशेष पर टिप्पणी कर फंसी बीजेपी विधायक, एफआईआर दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details