रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के ग्राफ में इजाफा हो रहा है. पूरे प्रदेश में सुगमता के साथ किसान धान बेच रहे हैं. अब तक सूबे में 45.78 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. कुल 9.79 लाख किसानों ने अपने धान का विक्रय किया है. सरकार ने किसानों को अब तक 10001 करोड़ रूपए से अधिक का पेमेंट किया है. धान रीदी के लिए सरकार ने प्रदेश में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 0771-2425463 पर किसान फोन कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में धान उठाव की स्थिति: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में तेजी है. इसके साथ ही धान का उठाव भी समुचित तरीके से हो रहा है. अब तक पूरे प्रदेश में 2.51 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव किया गया है. इसके लिए डीओ जारी किया गया है. 51 हजार मीट्रिक टन धान का हुआ उठाव अब तक हो चुका है. बुधवार को साय कैबिनेट की बैठक में कस्टम मिलिंग को लेकर साय सरकार ने फैसला किया. जिसके तहत कस्टम मिलिंग के भुगतान की राशि जारी की गई. कस्टम मिलिंग की राशि में भी इजाफा किया गया.
कितने किसानों ने कराया पंजीयन?: छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी के लिए कुल 27.68 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल हैं. धान खरीदी के लिए राज्य में कुल 2739 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. सरकार ने 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. 12 दिसंबर को कुल 67479 किसानों से 2.66 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. 92 हजार से ज्यादा टोकन जारी किए गए. 13 दिसंबर के लिए कुल 93160 टोकन जारी हुए हैं.