छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी और उठाव काफी अच्छे से हो रहा, किसानों को कोई समस्या नहीं: मंत्री दयाल दास बघेल - CHHATTISGARH PADDY PROCUREMENT

बेमेतरा धान खरीदी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल पहुंचे.

DAYAL DAS BAGHEL PADDY PROCUREMENT
बेमेतरा में खाद्य मंत्री (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2024, 8:15 AM IST

बेमेतरा: बीते दिनों पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बेमेतरा दौरे के दौरान खाद्य मंत्री के जिले में धान खरीदी बंद होने का आरोप लगाया. पूर्व सीएम ने कहा कि खाद्य मंत्री के क्षेत्र में धान खरीदी नहीं हो रही है तो पूरे छत्तीसगढ़ में क्या स्थिति होगी इसकी अंदाजा लगाया जा सकता है. बघेल ने विधानसभा में धान खरीदी को लेकर गलत जानकारी देने का भी आरोप लगया. पूर्व सीएम के इन आरोपों के बाद खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल मंगलवार को बेमेतरा में धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया.

धान खरीदी केंद्र में खाद्य मंत्री: खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल बेमेतरा के धान खरीदी केंद्र बदनारा और चंदनू पहुंचे. वहां धान खरीदी कार्य का जायजा लिया. मंत्री ने धान बिक्री करने आए धान उपार्जन केंद्र आए किसानों से बात की और खरीदी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने समितियों में बारदाना की उपलब्धता के बारे में भी किसानों से पूछताछ की. इसके अलावा खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए शेड और पानी की की व्यवस्थाओं के बारे में भी किसानों और अधिकारियों से पूछा. दयाल दास ने खरीदी केंद्र के अधिकारियों को टोकन के अनुरूप धान खरीदी करने का निर्देश दिया. धान परिवहन और धान उठाव का भी निरीक्षण किया.

बेमेतरा में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

धान बेचने में किसानों को नहीं हो रही परेशानी: खरीदी केंद्रों का जायजा लेने के बाद मंत्री ने कहा कि धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी का काम सुचारू रूप से चल रहा है. धान बेचने आए किसानों ने बताया कि धान का वजन भी हो रहा है. धान उठाव का परिवहन का कार्य भी चल रहा है.

धान खरीदी का मंत्री ने लिया जायजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं है. धान खरीदी के सम्बन्ध में कोई शिकायत नहीं है. परिवहन के लिए ट्र भी लगे हुए हैं- दयाल दास बघेल, खाद्य मंत्री

खाद्य मंत्री का कांग्रेस पर आरोप: खाद्य मंत्री ने धान खरीदी बंद होने के कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम विरोध करना है. बघेल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में धान की बिक्री को हमने अच्छी तरह से देखा है. किस तरीके से बारदाना का उपयोग करते थे हमें अच्छी तरीके से पता है.

विधानसभा में साय सरकार दे रही गलत जानकारी, छत्तीसगढ़ में बंद है धान खरीदी: भूपेश बघेल
साल 2024 नक्सलियों के लिए बना काल, भ्रष्टाचारियों पर भी साय सरकार ने कसी नकेल
खाद्य सचिव ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details