बेमेतरा: बीते दिनों पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बेमेतरा दौरे के दौरान खाद्य मंत्री के जिले में धान खरीदी बंद होने का आरोप लगाया. पूर्व सीएम ने कहा कि खाद्य मंत्री के क्षेत्र में धान खरीदी नहीं हो रही है तो पूरे छत्तीसगढ़ में क्या स्थिति होगी इसकी अंदाजा लगाया जा सकता है. बघेल ने विधानसभा में धान खरीदी को लेकर गलत जानकारी देने का भी आरोप लगया. पूर्व सीएम के इन आरोपों के बाद खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल मंगलवार को बेमेतरा में धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया.
धान खरीदी केंद्र में खाद्य मंत्री: खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल बेमेतरा के धान खरीदी केंद्र बदनारा और चंदनू पहुंचे. वहां धान खरीदी कार्य का जायजा लिया. मंत्री ने धान बिक्री करने आए धान उपार्जन केंद्र आए किसानों से बात की और खरीदी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने समितियों में बारदाना की उपलब्धता के बारे में भी किसानों से पूछताछ की. इसके अलावा खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए शेड और पानी की की व्यवस्थाओं के बारे में भी किसानों और अधिकारियों से पूछा. दयाल दास ने खरीदी केंद्र के अधिकारियों को टोकन के अनुरूप धान खरीदी करने का निर्देश दिया. धान परिवहन और धान उठाव का भी निरीक्षण किया.