उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में बाइक के विवाद में पीएसी का सिपाही हुआ हिंसक, सो रहे साथी सिपाही के सिर पर ईंट से किया प्रहार - Deadly attack on PAC constable - DEADLY ATTACK ON PAC CONSTABLE

PAC constable attacked over bike dispute in Rudrapur पीएसी के एक जवान ने मामूली बात पर साथी सिपाही का सिर फोड़ दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही साथी सिपाही की बाइक लेकर गया था. जब वो लौटा तो बाइट टूटी हुई थी. साथी सिपाही ने इस पर नाराजगी जता दी. उस समय तो आरोपी सिपाही ने कुछ नहीं कहा. जब साथी सिपाही रात में कमरे पर सो रहा था तो आरोपी सिपाही ने उस पर ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

DEADLY ATTACK ON PAC CONSTABLE
रुद्रपुर पीएसी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 1, 2024, 8:26 AM IST

रुद्रपुर: बाइक के विवाद में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में तैनात एक सिपाही ने दूसरे सिपाही पर ईंट से हमला कर लहूलुहान कर दिया. रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात एक सिपाही ने मामूली बात पर दूसरे सिपाही पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया. घायल सिपाही के सर में चोट आई है. घटना के बाद घायल सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां पर इलाज के दौरान उसके सर में सात टांके लगाए गए हैं. घायल सिपाही की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.

पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ित सिपाही अजमेर सिंह ने बताया कि 28 मार्च को आरोपी सिपाही दीपक उसकी बाइक लेकर गया हुआ था. जब वह लौट कर आया तो बाइक टूटी हुई थी. इस पर उसने आरोपी सिपाही दीपक से नाराजगी व्यक्त की. 28 मार्च की रात्रि में जब वह कमरे में खाना खा कर सो रहा था, तभी आरोपी दीपक हाथ में ईंट लेकर पहुंच गया. आरोप है कि उसने सिपाही अजमेर सिंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इस दौरान सिपाही दीपक से जैसे तैसे अपने आप को बचाते हुए अजमेर सिंह बाहर की ओर भागा. शोर सुन कर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. भीड़ देख दीपका कुमार जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. जिसके बाद घायल सिपाही को तैनात अधिकारी की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां पर उसके सर पर 7 टांके लगाए गए हैं. वहीं कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: खनन को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details