मथुरा : वृंदावन में बुधवार को बिना परमिशन के सैकड़ों पेड़ काट दिए गए. देर रात पेड़ काटने की खबर आग की तरफ फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश बढ़ गया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कटे हुए पेड़ों का आंकलन लगाकर मामले की जानकारी की जा रही है.
बिना अनुमति के काटे गए हरे पेड़ :पर्यावरण दिवस के तौर पर हर साल करोड़ों रुपए पेड़ लगाने के नाम पर बहा दिया जाता है, लेकिन नतीजा लगे हुए पौधे पचास फीसदी ही जीवित रह जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि 'बुधवार की देर रात वृंदावन में भू-माफियाओं ने सैकड़ों पेड़ काट दिए. वृंदावन में एक मंदिर के सामने करीब पांच एकड़ भूमि पर हरे भरे पेड़ लगे हुए थे. रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भू माफियाओ ने बिना अनुमति के पेड़ों को काट दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में पेड़ काटने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों में काफी आक्रोश है.' मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को दी. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के रेंजर मौके पर पहुंचे. इस मामले में वन विभाग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है.