उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृंदावन में रातों-रात काट दिए 250 हरे पेड़, जानकारी के बाद मचा हड़कंप, पेड़ काटने की नहीं थी अनुमति - cut 250 green trees in Vrindavan - CUT 250 GREEN TREES IN VRINDAVAN

वृंदावन में गुरुवार को रातों रात सैकड़ों की संख्या (Vrindavan News) में हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद मौके पर वन विभाग और पुलिस टीम जांच कर रही है.

वृंदावन में रातों-रात काट दिए हरे पेड़
वृंदावन में रातों-रात काट दिए हरे पेड़ (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 7:38 PM IST

रेंजर अनूप तिवारी ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

मथुरा : वृंदावन में बुधवार को बिना परमिशन के सैकड़ों पेड़ काट दिए गए. देर रात पेड़ काटने की खबर आग की तरफ फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश बढ़ गया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कटे हुए पेड़ों का आंकलन लगाकर मामले की जानकारी की जा रही है.

बिना अनुमति के काटे गए हरे पेड़ :पर्यावरण दिवस के तौर पर हर साल करोड़ों रुपए पेड़ लगाने के नाम पर बहा दिया जाता है, लेकिन नतीजा लगे हुए पौधे पचास फीसदी ही जीवित रह जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि 'बुधवार की देर रात वृंदावन में भू-माफियाओं ने सैकड़ों पेड़ काट दिए. वृंदावन में एक मंदिर के सामने करीब पांच एकड़ भूमि पर हरे भरे पेड़ लगे हुए थे. रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भू माफियाओ ने बिना अनुमति के पेड़ों को काट दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में पेड़ काटने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों में काफी आक्रोश है.' मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को दी. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के रेंजर मौके पर पहुंचे. इस मामले में वन विभाग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है.

रेंजर अनूप तिवारी ने बताया कि वृंदावन में एक मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन पर हरे पेड़ लगे हुए थे. किसी ने रातों-रात काट लिए मौके पर दो टीमें लगी हुई हैं. अभी तक 250 हरे पेड़ों का आंकलन किया गया है. गिनती अभी भी जारी है. पेड़ काटने की अनुमति नहीं दी गई थी, जो दोषी होगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : वन विभागों ने रोपे थे पौधे, किसानों ने सैकड़ों पेड़ों को काट डाला, ये वजह आई सामने - Occupation of forest land

यह भी पढ़ें : चालक को झपकी आने पर पेड़ से टकराई रोडवेज बस, परिचालक समेत कई मुसाफिर घायल - roadways bus accident in RAEBARELI

ABOUT THE AUTHOR

...view details