बूंदी.लोकसभा चुनाव 2024 के मध्येनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, बहुमुल्य धातुओं आदि की तस्करी की रोकथाम के निर्देश दिए गए हैं. कापरेन थाना पुलिस ने मेगा हाइवे पर ए श्रेणी की नाकाबंदी में एक कार से बहुमुल्य धातु चांदी व बड़ी मात्रा में नगदी जब्त की.
कापरेन थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्येनजर जारी आदर्श आचार संहिता की पालना तथा अवैध मादक पदार्थ, शराब, अवैध हथियार, बहुमुल्य धातुओं आदि की अवैध रूप से हो रही तस्करी की रोकथाम के निर्देश पर थाने से गठित पुलिस टीम द्वारा बोरदा रोड़ चोराहा मेगा हाइवे कापरेन पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई.