जयपुर : प्रदेश के 23 हजार से ज्यादा मेधावी विद्यार्थियों को गुरुवार को टैबलेट वितरित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर में चल रहे मेगा रोजगार मेले में छात्रों को टैबलेट देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयपुर के शिक्षा संकुल स्थित विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण भी करेंगे. इस केंद्र के जरिए 68 हजार से ज्यादा विद्यालयों में पढ़ने वाले 81 लाख विद्यार्थियों, 4 लाख शिक्षकों और सवा लाख कर्मचारियों के डेटा की निगरानी रखी जा सकेगी. इसके साथ ही सीएम 4010 राजकीय विद्यालयों में स्थापित 8020 स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को शिक्षा संकुल में नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. ये कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री जोधपुर में चल रहे मेगा रोजगार मेले के दौरान बटन दबाकर इस केंद्र का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान राज्य के इस कड़ी में करीब 96.24 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के 4010 राजकीय विद्यालयों में नव स्थापित 8020 स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा. साथ ही कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के 23 हजार 100 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट और कृषि, ऑटोमोबाइल, ब्यूटी एंड वेलनेस, हेल्थ केयर, अपेरल मेडअप, होम फर्निशिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर और प्लम्बर सहित 7 सेक्टर की 75 हजार 325 कौशल सामग्री का वितरण भी किया जाएगा.