झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में संदेहास्पद स्थिति में आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी की मौत, बाथरूम में मिला शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस - Company Worker Dies In Dhanbad - COMPANY WORKER DIES IN DHANBAD

Suspicious death of youth in Dhanbad. धनबाद में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है. बीसीसीएल से संबद्ध आउटसोर्सिंग कंपनी के क्वार्टर से युवक का शव मिला है. मामला आत्महत्या का है या हत्या का पुलिस दोनों बिंदु पर जांच में जुटी है.

Company Worker Dies In Dhanbad
परिजनों से पूछताछ करती पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 2, 2024, 2:12 PM IST

धनबादःजिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक- 2 अंतर्गत बेनीडीह में संचालित अंबे प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के रेसिडेंशियल परिसर के एक क्ववार्टर के बाथरूम में एक शख्स का संदेहास्पद परिस्थिति में शव मिला है. मृतक रोहित राजभर (22) कंपनी का कर्मचारी था. शव को देख अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद कंपनी के बाकी कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

घटना के विषय में जानकारी देता मृतक का दोस्त और परिजन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मृत युवक के मोबाइल में युवती से चैट के मिले साक्ष्य

जानकारी मिलते ही बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बाथरुम का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. मौके से पुलिस ने मृतक का मोबाइल सहित अन्य समान को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार मृतक कर्मी के मोबाइल में किसी युवती से चैट मिला है. इस कारण पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है.

परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक कर्मी के दोस्त और परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. परिजनों का कहना है कि रोहित आत्महत्या नहीं कर सकता है. परिजन मामले में दूसरे तरह का संदेह जता रहे हैं. साथ ही पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी

वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है. मृतक रोहित राजभर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सादत का निवासी था. वहीं मामले में मृतक का दोस्त सोहन मरांडी ने बताया कि रोहित मार्च महीने में अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्यूटी जॉइन किया था. उसने बताया कि रोहित ने आत्महत्या क्यों की है इस संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है. उसने प्रेम प्रसंग का कभी जिक्र नहीं किया था.

परिजनों ने सुसाइड मानने से किया इनकार

वहीं मामले में मृतक रोहित के रिश्तेदार ने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस द्वारा मिलने पर वह पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि रोहित को कोई गलत आदत या नशे की लत नहीं थी. पुलिस मामले की जांच करें. रोहित सुसाइड नहीं कर सकता है.

ये भी पढ़ें-

Dhanbad BCCL: आउटसोर्सिंग में काम करने वाले कर्मी की मौत, गुस्साए लोगों ने बाधित किया उत्पादन

धनबाद के निजी स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्र की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के बाद कारणों का होगा खुलासा

धनबाद में 8 लेन सड़क निर्माण के दौरान सुपरवाइजर की संदिग्ध मौत, कंपनी की गेट पर परिजनों ने दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details