शिमला: आईजीएमसी अस्पताल शिमला के कर्मचारियों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया. अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को हंगामा किया. दरअसल सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने को लेकर परेशान हैं. ऐसे में सीटू के बैनर तले सफाई कर्मियों ने आईजीएमसी अस्पताल में एमएस ऑफिस का घेराव किया. इस दौरान करीब दो घंटे तक सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बंद रही. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों ने काम को ठप करने की चेतावनी दी है.
आईजीएमसी सफाई यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र ने कहा, "अगर अस्पताल मैनेजमेंट का रवैया इसी तरह का रहता है तो सभी एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे. सैलरी के लिए हम कई बार एमएस से बात कर चुके हैं, फिर भी पैसा नहीं मिला."
उग्र आंदोलन की चेतावनी
वहीं, सीटू के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि ठेकेदार न्यूनतम वेतन लागू करने, ईपीएफ, ईएसआई, छुट्टियों, आठ घंटे के कार्य दिवस, हर माह सात तारीख से पूर्व वेतन भुगतान, बोनस, चेंजिंग रूम, दो वर्दी सेट आदि मुद्दों का समाधान नहीं कर रहे हैं. ठेकेदार श्रम कानूनों की खुलकर अवहेलना कर रहे हैं. उन्होंने चेताया कि अगर श्रम कानून लागू नहीं किए तो आंदोलन उग्र किया जाएगा.