लखनऊ:यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हुए पांच दिन बीत चुके हैं. लेकिन, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राइमरी, जूनियर विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों के करीब 500 शिक्षकों ने अभी तक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नहीं जॉइन की है. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की संस्तुति करने के लिए कहा है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभाग से करीब 2000 शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगी है. लेकिन, इसमें काफी संख्या में है ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने अभी तक ड्यूटी नहीं जॉइन की है. ऐसे में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव की सख्ती के बाद अब बीएसए ने भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बीएसए ने कहा सरकारी कार्य में बाधा डालने व अत्यन्त खेदजनक एवं विभागीय आदेशों की स्पष्ट अवहेलना है.
उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों पर विनियम-109 में प्राविधानित व्यवस्था के अनुसार, परिषदीय परीक्षाओं में जिन व्यक्तियों की ड्यूटी केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक के रूप में लगाई गई है, ऐसे व्यक्ति यदि केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक के दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतते हैं और जानबूझकर अनुपस्थित होते हैं तो ऐसे व्यक्तियों को जनहित में सौंपे गए कर्तव्यों के निर्वहन से अनुपस्थित मानते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.