जयपुर. रेलवे दावा न्यायाधिकरण ने ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत के मामले में पश्चिम-मध्य रेलवे को आदेश दिए हैं कि वह मृतक के परिजनों को 8 लाख रुपए की राशि बतौर क्षतिपूर्ति अदा करे. न्यायाधिकरण ने इस राशि पर 9 फीसदी ब्याज भी अदा करने का आदेश दिया है. न्यायाधिकरण ने यह आदेश अल्लाबंदा और जरीना के क्षतिपूर्ति दावे पर सुनवाई करते हुए दिए.
दावे में अधिवक्ता हरिशंकर गौड़ ने न्यायाधिकरण को बताया कि दावाकर्ता का बेटा शाहरुख अपने चाचा के साथ 14 मार्च, 2020 को नागपुर से वनस्थली, निवाई के लिए बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन में टिकट लेकर बैठे. ट्रेन 15 मार्च की शाम जब सवाई माधोपुर पहुंची, तो शाहरुख बाथरूम की तरफ गया. यहां ट्रेन की गैलेरी में हाथ धोने के दौरान झटका लगने और यात्रियों के दबाव के चलते वह चलती गाड़ी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दावे में कहा गया कि गाड़ी चलने के दौरान झटके लगने के कारण वह नीचे गिरा था. इसलिए उन्हें 8 लाख रुपए का मुआवजा दिलाया जाए.