उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल, चंपावत जिले में बंद रहेंगे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे, आदेश जारी - Schools closed in Kumaon - SCHOOLS CLOSED IN KUMAON

Rain alert in Kumaon division, uttarakhand weather update कुमाऊं मंडल में तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट है. जिसे देखते हुए नैनीताल ,चम्पावत जिले में स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किये गये हैं.

Etv Bharat
नैनीताल, चंपावत जिले में बंद रहेंगे स्कूल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 21, 2024, 10:19 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में फिर से एक बार बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में अभी भी भारी बरसात की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल में बारिश का अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग के अनुसार जनपद नैनीताल में कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई है. साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है. जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गदेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है. इसी क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी नैनीताल और चंपावत जिलाधिकारी ने 22 जुलाई सोमवार को नैनीताल और चंपावत जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किया है.

जिलाधिकारी ने कहा मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी/अलर्ट को देखते हुए जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनबाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों के लिए बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक बाहर न निकले. पहाड़ों पर अनावश्यक यात्रा करने से बचे. बारिश और लैंडस्लाइड होने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें.

पढे़ं-उधम सिंह नगर में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद रखने के आदेश, आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे - Schools closed in Udham Singh Nagar

ABOUT THE AUTHOR

...view details