ओरछा: भारत अपने इतिहास के लिए दूनिया भर में मशहूर है. हर साल विदेशों से लाखों लोग भारत के महलों और संस्कृति को देखने के लिए आते हैं. देशभर में कई शहर हैं, जो अपने महलों और इतिहास के लिए जाने जाते हैं. इनमें से ही एक मध्य प्रदेश का ओरछा शहर है. कहने के लिए तो यह एक छोटा सा शहर है, लेकिन इसका इतिहास बहुत बड़ा है. इस शहर के महलों की खूबसूरती के चर्चे तो दूर-दूर तक हैं. इस शहर का संबंध भगवान राम से भी है. जुलाई 2024 में यहां बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा लगा था. क्योंकि यहां फिल्म भूल भुलैया-3 की शूटिंग चल रही थी.
ओरछा का किला
ओरछा का किला मध्य प्रदेश में झांसी से 16 किलोमीटर दूर बेतवा नदी के किनारे बसा है. यह शहर एमपी के टीकमगढ़ जिले में आता है. यह शहर अपने महलों की खूबसूरती और मंदिरों के लिए जाना जाता है. बता दें कि, 16वीं शताब्दी में ओरछा किले को बुंदेला वंश के राजा रुद्र प्रताप सिंह ने बनवाया था. इस किले में महल, मंदिर सहित कई अन्य इमारतें स्थित हैं. इस किले में बना राजा का महल बहुत सुंदर है. इसे एक देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. इसके अलावा यहां शीश महल, जहांगीर महल, फूल बाग सहित अनकों स्मारक हैं.
राजा राम का मंदिर
ओरछा दुनिया में एक मात्र ऐसा स्थान है जहां भगवान श्रीराम को भगवान नहीं बल्कि राजा माना जाता है. यहां के लोग भगवान राम को अपना राजा मानते हैं. उनका यहा एक पवित्र तार्थ स्थल है. जहां भगवान की राजा के तौर पर पूजा की जाती है. यहा हर साल लगभग 6 लाख 50 हजार भारतीय और लगभग 25 हजार विदेश लोग आते हैं.
घूमने के लिए स्थान
अगर आप ओरछा घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आप यहां प्रसिद्ध चर्तुभुजी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर बहुत पुराना है और इसमें भगवान विष्णु जी की चर्तुभुजी मूर्ती स्थापित है. इस मंदिर का निर्माण गुर्जर प्रतिहार वंश के शासनकाल में करवाया गया था.
जहांगीर महल
जहांगीर महल बुंदेलखंडी वास्तुकला का नायाब नमूना है. इस महल में पत्थर की जालियां बनी हैं, इसके अलावा दीवारों पर कलाकृतियां उकरी हुई है, अपने समय की वास्तुकला का अनोखा नमूना है. जहांगीर महल ओरछा की सबसे अच्छी जगहों में से एक है.