मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओरछा पर आया कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी का दिल, राजाराम के मंदिर और आसपास के लोकेशन्स पर बिताए हसीन लम्हे, देखें - ORCHHA TOURIST PLACE

मध्य प्रदेश के ओरछा शहर में फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग करने अभिनेता कार्तिक आर्यन पहुंचे. उनके साथ अभिनेत्री तृप्ती डिमरी और विद्या बालन सहित कई फिल्मी कलाकरों का जमावड़ा लगा. अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ओरछा किले के कई हिस्सों में फिल्म शूट की है.

BHOOL BHULAIYAA 3 SHOOT IN ORCHHA
ओरछा पर आया कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी का दिल (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 2:22 PM IST

ओरछा: भारत अपने इतिहास के लिए दूनिया भर में मशहूर है. हर साल विदेशों से लाखों लोग भारत के महलों और संस्कृति को देखने के लिए आते हैं. देशभर में कई शहर हैं, जो अपने महलों और इतिहास के लिए जाने जाते हैं. इनमें से ही एक मध्य प्रदेश का ओरछा शहर है. कहने के लिए तो यह एक छोटा सा शहर है, लेकिन इसका इतिहास बहुत बड़ा है. इस शहर के महलों की खूबसूरती के चर्चे तो दूर-दूर तक हैं. इस शहर का संबंध भगवान राम से भी है. जुलाई 2024 में यहां बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा लगा था. क्योंकि यहां फिल्म भूल भुलैया-3 की शूटिंग चल रही थी.

ओरछा का खूबसूरत किला (ETV Bharat)

ओरछा का किला

ओरछा का किला मध्य प्रदेश में झांसी से 16 किलोमीटर दूर बेतवा नदी के किनारे बसा है. यह शहर एमपी के टीकमगढ़ जिले में आता है. यह शहर अपने महलों की खूबसूरती और मंदिरों के लिए जाना जाता है. बता दें कि, 16वीं शताब्दी में ओरछा किले को बुंदेला वंश के राजा रुद्र प्रताप सिंह ने बनवाया था. इस किले में महल, मंदिर सहित कई अन्य इमारतें स्थित हैं. इस किले में बना राजा का महल बहुत सुंदर है. इसे एक देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. इसके अलावा यहां शीश महल, जहांगीर महल, फूल बाग सहित अनकों स्मारक हैं.

ओरछा का राजा राम मंदिर (ETV Bharat)

राजा राम का मंदिर

ओरछा दुनिया में एक मात्र ऐसा स्थान है जहां भगवान श्रीराम को भगवान नहीं बल्कि राजा माना जाता है. यहां के लोग भगवान राम को अपना राजा मानते हैं. उनका यहा एक पवित्र तार्थ स्थल है. जहां भगवान की राजा के तौर पर पूजा की जाती है. यहा हर साल लगभग 6 लाख 50 हजार भारतीय और लगभग 25 हजार विदेश लोग आते हैं.

घूमने के लिए स्थान

अगर आप ओरछा घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आप यहां प्रसिद्ध चर्तुभुजी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर बहुत पुराना है और इसमें भगवान विष्णु जी की चर्तुभुजी मूर्ती स्थापित है. इस मंदिर का निर्माण गुर्जर प्रतिहार वंश के शासनकाल में करवाया गया था.

ओरछा का जहांगीर महल (ETV Bharat)

जहांगीर महल

जहांगीर महल बुंदेलखंडी वास्तुकला का नायाब नमूना है. इस महल में पत्थर की जालियां बनी हैं, इसके अलावा दीवारों पर कलाकृतियां उकरी हुई है, अपने समय की वास्तुकला का अनोखा नमूना है. जहांगीर महल ओरछा की सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

ओरछा की धरोहर शीश महल (ETV Bharat)

शीश महल

इस महल का आर्किटेक्चर देखने लायक है. शीश महल ओरछा किले में स्थित है. इस महल के आसपास इतनी शांति महसूस होती है, कि इसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है. यहां की खूबसूरती आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है.

यहां पढ़ें...

ओरछा में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, जानिए क्यों राम राजा नगरी पहुंचे माधुरी और कार्तिक सहित कई कलाकर

भूल भुलैया-3 की शूटिंग के बीच राजपाल यादव पहुंचे दतिया, मां पीतांबरा पीठ का लिया आशीर्वाद

कार्तिक आर्यन ने किया शूट

आपको बता दें कि, ओरछा में पिछले महीने फिल्म भूल भुलैया की शूटिंग हुई. इसके लिए फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन ओरछा पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म का कुछ भाग शूट किया. वहीं विद्या बालन व राजपाल यादव सहित कई फिल्मी कलाकरों का जमावड़ा लगा. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने ओरछा में चाट का लुफ्त उठाया. उनको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी.

Last Updated : Aug 25, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details