उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनवरी के आखिरी दिन मौसम विभाग ने जारी किया औरेंज अलर्ट, उत्तराखंड में होगी बारिश बर्फबारी - बारिश और बर्फबारी

Meteorological Department issued orange alert in Uttarakhandआखिरकार लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा है. मौसम विभाग ने बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का औरेंज अलर्ट जारी किया है. बुधवार के साथ ही गुरुवार के लिए भी औरेंज अलर्ट जारी है.

Meteorological Department
उत्तराखंड मौसम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 9:28 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. खास बात यह है कि राज्य में पिछले लंबे समय से अच्छी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. अब महीने के अंतिम दिन मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.

उत्तराखंड में औरेंज अलर्ट: उत्तराखंड में मौसम जनवरी महीने के अंतिम दिन करवट बदलने जा रहा है. स्थिति यह है कि राज्य के पर्वतीय जनपदों में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने पर्वतीय जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भविष्यवाणी के अनुसार अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. बर्फबारी राज्य के 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर होने की संभावना है.

उत्तराखंड में होगी बर्फबारी: पर्वतीय जनपदों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है. प्रदेश के कई जनपदों में गर्जना के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग मान रहा है कि आज यानि बुधवार के साथ ही गुरुवार को भी अच्छी बारिश और बर्फबारी मिल सकती है.

बारिश के साथ गिरेंगे ओले: प्रदेश में जहां पहाड़ी जिले बारिश बर्फबारी से प्रभावित रहेंगे तो मैदानी जिलों में भी तापमान में इसका असर दिखाई दे सकता है. राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और इस दौरान हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

ऐसा रहेगा तापमान: उधर बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इस तरह गुरुवार को अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी रिकॉर्ड की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदले मौसम चक्र का असर, समय से पहले खिला बुरांस का फूल, 26 जड़ी बूटियों को खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details