हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानिए कब होगी मानसून की विदाई - Orange alert in himachal - ORANGE ALERT IN HIMACHAL

Orange alert in himachal: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से 18-19 सितंबर के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में जुब्बड़हट्टी और कसौली में सबसे अधिक बारिश देखने को मिली है. इस मानसून सीजन में सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश देखने को मिली है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 5:20 PM IST

हिमाचल में सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश (ETV BHARAT)

शिमला: प्रदेश में अभी भी कई इलाकों में मानसून की बारिश का दौर जारी है. इस बारिश से अभी भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. भले ही प्रदेश में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद भी सितंबर माह में जमकर बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 और 19 सितंबर को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 20 सितंबर के बाद बारिश के इस क्रम से राहत मिलने की संभावना है,लेकिन मध्यवर्ती क्षेत्रों में 24 सितंबर तक बारिश के आसार हैं. वहीं, प्रदेश से मानसून की विदाई 24 सितंबर के बाद हो सकती है.

दूसरी तरफ राजधानी में आज दिनभर बादलों की लुक्का-छिप्पी जारी रही और रुक रुक कर हल्की बारिश होती रही. बीते कल भी शिमला में खूब बारिश हुई थी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि, 'पिछले 24 घण्टों के दौरान सोलन,सिरमौर,मंडी,बिलासपुर, शिमला और कांगड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक शिमला के जुब्बड़हट्टी में 46 एमएम, कसौली में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई है.'

संदीप शर्मा ने कहा कि, '18-19सितंबर को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर सहित मध्यवर्ती इलाकों शिमला, सोलन ,मंडी और कांगड़ा में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने 18-19 सितंबर को थंडरस्टॉर्म और लाइटनिंग का अलर्ट भी जारी किया है. 20 सितंबर के बाद बारिश में गिरावट देखी जा सकती है. 20 से 24 सितंबर तक मध्यवर्ती क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 1 जून से 18 सितंबर तक सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में चंबा,लाहौल स्पीति, किन्नर ऊना व हमीरपुर में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. शिमला में मानसून में सबसे अधिक मेघ बरसे हैं. वहीं, सितंबर माह में ऊना, लाहौल स्पीति, चंबा में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में अमूमन मानसून 24 सितंबर के बाद विदा होता है.'

ये भी पढ़ें: धर्मशाला से चोरी हुई कार हरियाणा में मिली, जिसे दिया ड्राइवर का काम वही निकला चोर

ये भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए सुख की खबर, लोकसेवा आयोग जल्द विज्ञापित करेगा 1250 पद

Last Updated : Sep 18, 2024, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details