हल्द्वानी/टिहरी:उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ. आम से लेकर खास सभी ने लोकतंत्र के महापर्व में वोट देकर अपना योगदान दिया. इसी क्रम में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हल्द्वानी में अपने परिवार समेत छडायल स्थित जूनियर हाईस्कूल में मतदान किया. साथ ही टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह अपने मत का प्रयोग करने नरेंद्रनगर पहुंचीं. इसके अलावा कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने भी अपना वोट डाला.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने परिवार समेत डाला वोट:नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बेटे संजीव आर्य और पत्नी समेत परिवार के लोगों के साथ मतदान किया. इसी बीच यशपाल आर्य ने कहा कि लोग आज परिवर्तन के लिए मतदान कर रहे हैं और उत्तराखंड में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. कांग्रेस के पांचों प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए, जिससे मजबूत लोकतंत्र बन सके.