रांची: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर के घर से करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद विपक्ष ने हमला तेज कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और जहांगीर आलम के रिश्ते की जांच कराने की मांग की है.
राहुल गांधी की सभा में आलमगीर आलम दिखे नदारदः नेता प्रतिपक्ष
बीजेपी मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राहुल गांधी आज झारखंड दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा भी की है, लेकिन इस दौरान आलमगीर आलम नदारद दिखे. आखिर क्या वजह है कि आलमगीर आलम मंच पर नहीं दिखे, यह जनता जानना चाहती है.
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है-अमर बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर के घर से करोड़ों रुपये के कैश बरामद होने पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब राजीव गांधी कहा करते थे कि 1 रुपया केंद्र से भेजा जाता है और उसमें से सिर्फ 15 पैसे ही जनता तक पहुंच पाती है. जाहिर तौर पर 85 पैसा कांग्रेस के स्थानीय स्तर तक के नेता की जेब में चली जाती होगी.