दिल्ली

delhi

गाजियाबाद में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, GDA करेगा 200 संपत्तियों की नीलामी - buy land for home and business

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 6:36 PM IST

Land For Home And Business in Ghaziabad: गाजियाबाद में घर, शॉपिंग, दुकान व बिजनेस आदि के लिए जमीन खरीदने का सुनहरा मौका है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 20 सितंबर को करीब 200 संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है.

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (etv bharat)

गाजियाबाद में घर-बिजनेस के लिए जमीन खरीदने का मौका (etv bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर आप गाजियाबाद में व्यवसायिक, औद्योगिक या आवासीय जमीन तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 20 सितंबर को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में संपत्तियों की नीलामी के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जीडीए की गाजियाबाद में कई ऐसी संपत्तियां है जो कि लंबे समय से बिकी नहीं है. जीडीए द्वारा तकरीबन 200 संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. नीलामी में बोली लगाकर संपत्ति को खरीद सकते हैं.

जीडीए की विभिन्न योजनाओं में विभिन्न श्रेणी के व्यवसायिक, औद्योगिक और आवासीय भूखंड रिक्त हैं. यदि आप नीलामी के माध्यम से जमीन खरीदना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक की विभिन्न शाखों (गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़) से ब्रोशर और आवेदन पत्र ले सकते हैं. हालांकि, बैंक शाखों से ब्रोशर और आवेदन पत्र खरीदने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 रखी गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 17 सितंबर किया गया है.

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अपर सचिव पीके सिंह के मुताबिक, नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तकरीबन 650 से अधिक फार्म लोगों ने बैंक के माध्यम से खरीदे हैं. इनमें से करीब डेढ़ सौ लोगों ने फॉर्म भरकर जमा कर दिए हैं. फार्म जमा करने की तिथि को जीडीए द्वारा बढ़ाया गया है. 17 सितंबर 2024 तक फार्म जमा कर सकते हैं.

इन कामों के लिए खरीद सकते हैं भूखंड: नीलामी के माध्यम से आवासीय, व्यावसायिक, कन्वेनिएंट, शॉपिंग, दुकान, ग्रुप हाउसिंग, मल्टीप्लेक्स, ओल्ड एज होम, सामुदायिक केंद्र, आर्ट गैलरी, पेट्रोल पंप, शिक्षण संस्थान, नर्सिंग होम आदि के लिए भूखंड खरीद सकते हैं.

इन जगहों की संपत्तियों की होगी निलामी: नीलामी में इंदिरापुरम, वैशाली, तुलसी, निकेतन, कोयल एनक्लेव, इंद्रप्रस्थ, प्रताप विहार, मधुबन बापूधाम गोविंदपुरम, शास्त्री नगर, करपुरीपुरम, सिकंदरपुर, अंबेडकर रोड, पटेल नगर और मधुबन बापूधाम क्षेत्र की संपत्तियों को रखा जाएगा. सबसे अधिक संपत्तियां इंदिरापुरम क्षेत्र की हैं. जिसमें आठ आवासीय भूखंड, 50 व्यावसायिक भूखंड, दो कन्वेनिएंट शॉपिंग भूखंड, 20 दुकान भूखंड, एक मल्टीप्लेक्स भूखंड, एक पेट्रोल पंप भूखंड और एक क्योस्क भूखंड मौजूद है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 14, 2024, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details