गरियाबंद :एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्र में भर्ती निकली है.यहां के आंगनबाड़ी में एक पद रिक्त है.जिसके लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. रिक्त पद में भर्ती के लिए 28 अक्टूबर 2024 तक आवेदन जमा करना होगा. इसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बादीमार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक रिक्त पद भरा जाएगा.
कैसे करना होगा आवेदन :एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदन करने के लिए नियम एवं शर्तें परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है.संबंधित स्थलों से आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं. आवेदक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय गरियाबंद में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
अंबिकापुर आंगनबाड़ी केंद्र में भी वैकेंसी :वहीं अंबिकापुर में भी आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए वैेकेंसी निकली है. बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के 03 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है.आवेदन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किये गए हैं. जिसकी सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं आयुक्त नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा की गई है.
आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती संत मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 04 मुक्तिपारा आंगनबाड़ी केंन्द्र, गौरी पारा वार्ड क्रमांक 28 बंगालीपारा-02 और अग्रसेन वार्ड क्रमांक 37 बण्डबहरा में होगी. इन पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं. महिलाएं अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर (शहरी) स्वयं या पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं. नियुक्ति की विस्तृत शर्तें एवं अहर्ताओं के सम्बन्ध में जानकारी परियोजना कार्यालय, नगर पालिका निगम अम्बिकापुर कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती हैं.