छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में अफीम पैडलर गिरफ्तार, बसों से पहुंचाई जा रही खेप

Opium Peddler Arrests In Kanker कांकेर के युवाओं को नशे की गिरफ्त में करने कुछ लोग लगे हुए हैं. सार्वजनिक बसों के जरिए अफीम दुर्ग से कांकेर पहुंच रही है. पुलिस ने दो अफीम सप्लायर को गिरफ्तार किया है.

Opium peddler arrests in Kanker
कांकेर में अफीम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 12:49 PM IST

कांकेर: जिले में नशे का कारोबार चल रहा है. अब नशे के लिए अफीम भी गांव देहात तक पहुंच रही है. भानुप्रतापपुर पुलिस ने ऐसे ही अफीम की सप्लाई करने वाले दो युवकों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि इनके द्वारा लंबे समय से इलाके में अफीम की खेप मंगवाई जा रही है. यात्री बसों से ही बड़े शहरों से कांकेर तक अफीम पहुंचती है. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रही है.

पुलिस के शिकंजे में अफीम पैडलर:भानुप्रतापपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में लगातार अफीम लाई जा रही है. अफीम सप्लायरों के संबंध स्थानीय युवकों से हैं जो पैडलर का काम करते हुए नशेड़ियों तक महंगे दामों में अफीम पहुंचा रहे हैं. रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो स्थानीय युवक अंतागढ़ रोड में एक डेलीनीड्स दुकान के पास ग्राहक के इंतजार में खड़े हैं. मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दोनों संदिग्धों को पकड़ा.

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम गुरदीप सिंह 54 वर्ष निवासी शंकर नगर भानुप्रतापपुर और आकाश वर्मा उर्फ गोगो 25 वर्ष निवासी डोंगरपारा भानुप्रतापपुर बताया. दोनों युवकों की तलाशी लेने पर एक युवक के कब्जे से एक पैकेट में दूसरे युवक के दो पैकेट में कुल 56.02 ग्राम अफीम बरामद की गई. जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल करते बताया कि वे अफीम सप्लाई देने खड़े थे.

यात्री बसों से कांकेर पहुंच रही अफीमअफीम सप्लाई को लेकर बताया उनके गिरोह का एक व्यक्ति दुर्ग से यात्री बस व अन्य वाहनों के माध्यम से पैकेट बनाकर अफीम भानुप्रतापपुर भेजता है. यहां वे उसे रिसीव कर दूसरे लोगों तक पहुंचाते हैं. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि आरोपी किन्हें अफील सप्लाई करते थे.

धंधे में और कौन जुड़े हैं चल रही जांच: एसडीओपी एसडीओपी भानुप्रतापपुर प्रशांत पैकरा ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. उनसे पूछताछ की जा रही है. इनके तार कहां-कहां से जुड़े हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही इलाके में इस धंधे से और कौन कौन जुड़े हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है.

बिलासपुर में बुलडोजर, हत्यारे के अवैध दुकान पर कार्रवाई, पीड़ित के पिता ने की घर ढहाने की भी अपील
छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुभारंभ, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, साव का बालोद और राजनांदगांव दौरा
जांजगीर चांपा में नीम पेड़ के नीचे स्थापित बजरंग बली की मूर्ति खेत में पड़ी मिली, कटौद गांव में तनाव


Last Updated : Feb 19, 2024, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details