चित्तौड़गढ़. सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से पौने तीन किलो अफीम का दूध जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 40 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक उदयलाल एसआई मय जाप्ता द्वारा दोपहर में नीमच चित्तौड़ रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी. इस दौरान नीमच की तरफ से एक कार आती नजर आई. कार चालक ने पुलिस जाप्ता देखकर कार की गति बढ़ा भागने का प्रयास किया. जिसको बैरीकेट्स लगाकर रोका.