हजारीबाग:शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में कुव्यवस्था का आलम है. हालत यह है कि ऑर्थो वार्ड की ऑपरेशन मशीन पिछले 20 दिनों से खराब पड़ी है. इस कारण मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. कई मरीज मशीन के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
ऑपरेशन मशीन 20 दिनों से है खराब
एसबीएमसी अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, पर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर आए दिन सवाल उठते रहे हैं. अर्थों वार्ड की ऑपरेशन मशीन खराब रहने से मरीजों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
बीजेपी नेता ने अस्पताल पहुंच ली मामले की जानकारी
जब अस्पताल में मशीन के खराब होने की जानकारी भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद को लगी तो वो जानकारी लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. उन्होंने कहा ही मेडिकल कॉलेज की जब ऐसी स्थिती हो तो समझा जा सकता है कि जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों का आलम क्या हो सकता है. मशीन में खराबी के कारण 20 दिनों से वार्ड में ऑपरेशन बंद है. हालात बद से बदतर है. उन्होंने इस पूरे मामले के लिए सरकार को भी दोषी ठहराया है.
वहीं इस मामले में भाजपा नेता ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार से वार्ता की और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की.
शनिवार तक मशीन पहुंचने की उम्मीदः सुपरिटेंडेंट