जयपुर: साइबर ठगी के लिए साइबर अपराधियों को बैंक खाते मुहैया करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साइबर ठगी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.
जालूपुरा थानाधिकारी हवासिंह मंगावा ने बताया कि साइबर ठगों को ठगी की रकम जमा करवाने के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवाने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले इन बदमाशों ने साइबर ठगों को अपने बैंक खाते दिए थे, जिनमें ठगी की रकम जमा होने लगी. साइबर ठग इनके खातों से ठगी की रकम निकलवा लेते और बदले में इन्हें कमीशन के तौर पर कुछ रकम देते. इसके बाद इन्होंने अन्य लोगों के बैंक खाते लेकर साइबर ठगों को मुहैया करवाना शुरू कर दिया.
ऑपरेशन साइबर शील्ड (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें: मेवात से फैल रहा साइबर ठगी का नेटवर्क, ज्यादातर अपराधी 20 से 23 साल के
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक परिवादी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस टीम ने जांच की तो सामने आया कि आरोपी भोले-भाले लोगों को बैंक खाते देने की एवज में पैसा देने या अन्य लालच का झांसा देकर अपना शिकार बनाते हैं. ये लोगों के बैंक खाते लेकर उन्हें साइबर ठगों को मुहैया कराते है और बदले में मोटी रकम लेते हैं. साइबर ठग इन बैंक खातों का उपयोग ठगी की रकम ट्रांसफर करने में करते हैं. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार, रोहित वाल्मीकि, सतवीर और सुनील बेनीवाल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी राजेश को भी गिरफ्तार किया है.
होटल में रुकते और लोगों को फंसाते:उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी आसपास के होटल में कुछ दिन कमरा लेकर रहते हैं. इस दौरान यहां के कई लोगों को जाल में फंसाकर उनका बैंक खाता हासिल कर फरार हो जाते. कुछ दिन बाद फिर दूसरे होटल में जाकर रुकते और फिर लोगों को शिकार बनाते हैं. इन आरोपियों के तार हवाला कारोबारियों से भी जुड़े होने की जानकारी सामने आई है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि जल्द इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों पर जल्द पुलिस शिकंजा कस सकती है.