भरतपुर.संभाग में पहले गोकसी व गोतस्करों पर नियंत्रण पाने के लिए ऑपेरशन नंदी प्रहार तो फिर अवैध खनन की रोकथाम के लिए ऑपरेशन अरावली शुरू किया. वहीं, भरतपुर रेंज में बढ़ते साइब्रर क्राइम पर नियंत्रण पाने के लिए आईजी राहुल प्रकाश ने अब ऑपेरशन एंटीवायरस की शुरुआत कर दी है. इसके तहत साइब्रर क्राइम में लिप्त अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आईटी व ईडी को सूचना देने के साथ ही उनकी अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चलवाया जाएगा. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि भरतपुर पुलिस रेंज के सभी जिलों में गुरुवार से ऑपरेशन एंटीवायरस शुरू किया गया है. आज कल अपराधी नई-नई तकनीक का लाभ उठाकर अपनी असली पहचान छुपाते हुए फर्जी मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप, इंटरनेट कॉलिंग, फर्जी बैंक अकाउंट, यूपीआई पेमेंट गेटबे के माध्यम से लोगों को आर्थिक क्षति पहुंचाते हैं.
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि साइबर क्राइम के विरुद्ध एक योजनाबद्ध एवं समन्वित पुलिस रेस्पॉन्स प्रदान करने के लिए भरतपुर रेंज में ऑपरेशन एन्टीवायरस ऑपरेशन में समस्त पुलिस थाने, नव संचालित साइबर पुलिस थाना, जिले में कार्यरत डीएसटी, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत तकनीकी टीम सभी की भागीदारी तय की गई है. योजना के तहत रेंज के सभी जिलों में व्हाट्सएप पर अलग से एक साइबर हेल्पलाइन शुरू की जाएगी.