राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुराने सिक्के व रुपये बेचने का झांसा देकर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार और दो हुए फरार - Cyber Crime - CYBER CRIME

Operation Anti Virus, पुराने सिक्के व रुपये बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि, दो साइबर ठक भागने में सफल हो गए.

Bharatpur Cyber Crime
दो साइबर ठग गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 6:15 PM IST

डीग. साइबर अपराध के लिए कुख्यात मेवात में लगातार एंटी वायरस अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. डीग पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो भोलेभाले लोगों को पुराने सिक्के और पुराने नोट बेचने के झांसे में लेकर ठगते थे. कार्रवाई के दौरान दो ठग मौके से भागने में सफल रहे. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

डीग एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 23 मई को मुखबिर से थानाधिकारी नगर को साइबर अपराधियों के बारे में सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने गांव दुंदावल के जंगल में दबिश दी और मौके से आरोपी आरिफ (28 वर्ष) और मारुफ (19 वर्ष) को पकड़ा. जबकि दो अन्य साइबर ठग मौके से भागने में सफल हो गए. आरोपियों के कब्जे से 8 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं.

पढ़ें :फोन पर लिंक भेज कर खाते से उड़ा लिए 4.42 लाख रुपए, झारखंड और यूपी से दो गिरफ्तार - Fraud Of Lakhs In Bharatpur

लोगों को ऐसे ठगते थे : एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो लोगों को रियासतकालीन पुराने सिक्के और पुराने नोट बेचने के झांसे में लेते थे, साथ ही फर्जी एप्लीकेशन से मैसेज भेजकर गुमराह करते थे और आरोपियों से पैसे ट्रांसफर करा लेते. आरोपी अब तक इसी तरह से कई भोलेभाले लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

कार्रवाई के दौरान मौके से भागे आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पहाड़ी के धौलेट निवासी शोएब और आलमपुर निवासी इंसार की तलाश की जा रही है. फिलहाल, दोनों पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details