राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

15 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और फर्जी एटीएम कार्ड बरामद - Operation Anti Virus

Online Fraud in Deeg, डीग जिले में पुलिस ने 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सस्ते दामों में वाहन बेचने का विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

online Fraud in Deeg
15 साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat Deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 6:50 PM IST

डीग.जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 23 मोबाइल फोन, 1 क्यूआर कोड स्कैनर, 14 फर्जी एटीएम कार्ड और 3 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं.

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम बामनी में पहुंचे तो 15-16 व्यक्ति बैठे दिखाई दिए, जो अचानक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनको पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ा. आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 23 मोबाइल फोन, 1 क्यूआर कोड स्कैनर, छद्म (नकली) नाम पते के 14 फर्जी एटीएम कार्ड और 3 फर्जी सिम कार्ड मिले.

पढे़ं.सऊदी अरब में नौकरी लगाने के नाम पर डॉक्टर से ठगी, 1.38 लाख ऐंठे - Fraud on Pretext of Job

ऐसे करते हैं ठगी : पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि साइबर ठगी के माध्यम से प्राप्त की राशि को फर्जी एटीएम से निकाल कर देते हैं. सभी ठग भोले भाले लोगों को सस्ते दामों में वाहन बेचने का विज्ञापन डालकर और मैसेज बॉक्स में फर्जी ट्रांजेक्शन के टेक्स्ट मैसेज तैयार कर अनजान लोगों को भेजकर उनको अपने झांसे में लेकर उनके साथ साइबर ठगी करते हैं.

इन्हें किया गिरफ्तार : आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में जुरहरा क्षेत्र के अलग अलग गांव के नफीस, शाहरुख, समेल खान, साकिर, मकसूद, वसीम, कामिल, मुमताज, मारूफ, कासम, सोहेल, इसर, सलमान शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों की उम्र 19 साल से 35 साल के बीच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details