लखनऊ :सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी में मंडलीय समीक्षा बैठक की. इसमें मंडल के सभी विधायकों और एमएलसी को भी बुलाया गया था, लेकिन बैठक में सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शामिल नहीं हुए. राजभर लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने उनके आवास पहुंच गए. दोनों की मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. इसके बाद दोनों ने हंसते हुए फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की.
राजभर से पहले संजय निषाद को भी साधा :उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शक्ति प्रदर्शन में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से बैठक करने के बाद रात में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ अपने आवास पर मुलाकात की. केशव प्रसाद मौर्य पूरे दिन आम लोगों और प्रदेश भर से आए नेताओं के साथ मुलाकात कर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें अब सहयोगी दलों को भी शामिल कर लिया गया है. इससे कुछ दिन पहले उन्होंने निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद से भी मुलाकात की थी. संजय निषाद ने मौर्य के साथ मुलाकात करने के बाद सरकार और संगठन पर दिए गए उनके बयान का समर्थन भी किया था. माना जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य अपनी इन गतिविधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इस शक्ति प्रदर्शन का नतीजा निकट भविष्य में सामने आ सकता है.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से भी मिले :केशव प्रसाद मौर्य ने दोपहर में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे. इन नेताओं के बीच लगभग दो घंटे तक मीटिंग चलती रही. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में संगठन और सरकार के मुद्दे पर कई अहम चर्चाएं हुई हैं.