राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस तारीख तक ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए भरे जाएंगे ऑप्शन फॉर्म, ये रहा शेड्यूल - PHD ENTRANCE PRE PG - PHD ENTRANCE PRE PG

जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय ने जेट, प्री पीजी और पीएचडी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम के बाद अब मुख्य ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.

जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय
जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 2:10 PM IST

जयपुर.कृषि विश्वविद्यालय ने जेट, प्री पीजी और पीएचडी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम के बाद अब मुख्य ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की है. इसके ऑप्शन फॉर्म भरने का दौर जारी है. ऑप्शन फार्म फीस जमा करने की आखिरी तारीख 13 अगस्त निर्धारित की गई है. इसके बाद 21 अगस्त को पहली प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. सफल अभ्यर्थी जेट की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना अलॉटमेंट सुनिश्चित कर सकेंगे.

जेट, प्री पीजी और पीएचडी 2024 के कृषि, उद्यान, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी, मत्स्य विज्ञान, वानिकी एवं गृह विज्ञान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन ऑप्शन फॉर्म जेट की ऑफिशल वेबसाइट पर भरे जा सकते हैं. अभ्यर्थी को ऑनलाइन ऑप्शन फॉर्म भरते समय उपयुक्त कॉलेज का चयन करने के लिए कॉलेज की सूची के साथ निर्धारित प्रोफार्मा में मार्कशीट, श्रेणी, रक्षा/ अर्धसैनिक/ पुलिस वार्ड प्राथमिकता प्रमाण पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेज तैयार रखने होंगे. अभ्यर्थी की ओर से ऑनलाइन ऑप्शन फॉर्म भरते समय जमा कराया गया शुल्क 5000 रुपए कॉलेज फीस में समायोजित किया जाएगा और यदि अभ्यर्थी निर्धारित समय में कॉलेज के आवंटन बाद प्रवेश प्रक्रिया को पूरा नहीं करता तो ये शुल्क जब्त कर लिया जाएगा

पढ़ें: RJS प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, इस तारीख को होगा मुख्य परीक्षा का आयोजन - Civil Judge Recruitment

ये है शेड्यूल :

  • मुख्य ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए ऑप्शन फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि - 8 अगस्त
  • ऑनलाइन ऑप्शन फार्म शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 13 अगस्त
  • पहली अस्थाई आवंटन का अभ्यर्थी के लॉगिन पर प्रदर्शन - 21 अगस्त
  • आवंटन स्वीकार करने और शुल्क जमा करने या मूल्यांकन के लिए अनुरोध जमा करने की (ऑनलाइन) तिथि - 21 अगस्त से 24 अगस्त
  • दूसरी अस्थाई आवंटन का अभ्यर्थी के लॉगिन पर प्रदर्शन - 29 अगस्त
  • आवंटन स्वीकार करने और शुल्क जमा करने या मूल्यांकन के लिए अनुरोध जमा करने की (ऑनलाइन) तिथि - 29 अगस्त से 1 सितंबर
  • तीसरी अस्थाई आवंटन का अभ्यर्थी के लॉगिन पर प्रदर्शन - 4 सितंबर
  • आवंटन स्वीकार करने और शुल्क जमा करने की तिथि (ऑनलाइन) - 4 सितंबर से 6 सितंबर
  • संबंधित कॉलेज में मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग - 9 सितंबर और 10 सितंबर

प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मुख्य काउंसलिंग होने के बाद यदि सीट खाली रहती है तो आगे समय सारणी जारी की जा सकती है. बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 37 हजार 394 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 34 हजार 544 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया, हालांकि यहां सीट महज 11 हजार 500 ही है. ऐसे में ऑनलाइन ऑप्शन फॉर्म भरने के बाद तीन में से एक अभ्यर्थी को ही कृषि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेज में अध्ययन का मौका मिलेगा.

Last Updated : Aug 10, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details