सिरमौर: हिमाचल में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर ठग नए नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इन दिनों एपीके फाइल के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. के सिरमौर जिला में एक महिला के खाते से शातिरों ने 57, 500 रूपये की राशि उड़ा ली. खाताधारक को पैसे निकाले जानकारी मिली तो वो हैरान गई. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दी है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला सिरमौर जिला के राजगढ़ पुलिस थाना का है. राजगढ़ थाना के अंतर्गत हाब्बन निवासी महिला सुमन कुमारी पत्नी प्रताप सिंह ने बताया कि उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. वो एक बैंक की ऐप डाउनलोड कर रही थी. एप डाउनलोड करते ही उसके फोन पर एक ओटीपी आया. उसने ओटीपी उस एप में डाल दिया. इसके बाद जब वह 23 सितंबर को बैंक में खाते की जांच करवाने गई, तो पता चला कि उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है और उसके खाते से किसी ने 57, 500 रूपये की राशि निकाल ली है. महिला ने बताया कि उन्होंने पुलिस थाना राजगढ़ में शिकायत दी है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच