चरखी दादरी: चरखी दादरी में एक मिलिट्री हवलदार को ठगों ने अपना शिकार बनाया. ठगों ने हवलदार से कुल साढ़े 12 लाख रुपए की ठगी की है. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. टीम ने राजस्थान से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 30 एटीएम, 7 मोबाइल फोन, 7 पासबुक, 6 चेकबुक, एक कार और एक लाख कैश बरामद किया है.
मिलिट्री हवलदार से लाखों की ठगी:इस बारे में डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि एक नवंबर को दादरी के प्रेम नगर निवासी मिलिट्री हवलदार ने एक शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक टास्क जीतने का झांसा देकर ठगों ने उससे 12 लाख 47 हजार 880 रुपए की ठगी की.
मिलिट्री हवलदार से लाखों की ऑनलाइन ठगी (ETV Bharat) शिकायत के मुताबिक बार-बार ट्रांजेक्शन के जरिए पैसे निकालने की कोशिश की गई. हालांकि पैसा न मिलने पर पीड़ित हवलदार को ठगी का अहसास हुआ. इस पर उसने शिकायत दर्ज कराया. शिकायत के बाद टीम ने राजस्थान से कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस थाना के एएसआई संजीत सिंह की टीम ने राजस्थान से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी को दो दिसंबर को दो दिन की न्यायिक रिमांड में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे टेलिग्राम एप के जरिए लोगों को मुनाफे का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इन आरोपियों के पास से 30 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फोन, 7 पासबुक, 6 चैक बुक, एक मारुति कार और करीब एक लाख रुपए बरामद किए गए हैं. -धीरज कुमार, डीएसपी, हेडक्वार्टर
टेलीग्राम के जरिए लोगों से ठगी:पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जानकारी दी कि वे लोगों को टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाकर गेम के जरिए लोगों को मुनाफे का लालच देते थे. इसके बाद कुछ पैसा भी लोगों को पहले झांसे में लेने के लिए दिया जाता था. बाद में इनसे मोटी रकम ली जाती थी. इस तरह ठगों ने कईयों को अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में प्रीतम कुमार मीना, यतीन मीना, अभिषेक मीना, विकास कुमार मीना, हरिओम और रामलखन मीना शामिल है. ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में साइबर ठगी, गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर शख्स को लगाया एक करोड़ 85 लाख का चूना
ये भी पढ़ें:फोन अपडेट कराने के नाम पर सैनिक के साथ लाखों की ठगी, 2 करोड़ की ठगी का आरोपी भी गिरफ्तार