दुर्ग भिलाई:जिले में इन दिनों लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के केस सामने आ रहे हैं. ताजा मामला भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लालच देकर एक युवक से 24 लाख 55 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, एटीएम, पासबुक और एक वाहन जब्त किया है.
24 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी: दरअसल ये पूरी घटना भिलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र का है. सेक्टर 6 सड़क 72 क्वार्टर नंबर 3 डी भिलाई नगर निवासी ईश्वर लाल वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार ईश्वर मोबाइल पर वाट्सएप ग्रुप के जरिए शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ की सदस्यता के लिए ज्यादा मुनाफे के लालच दिया गया. 12 मई से 6 जून तक ईश्वर से कुल 24 लाख 55 हजार रुपए की ठगी की गई. ठगी का अहसास होने पर प्रार्थी ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में धारा 420, भादवि 66 (डी) आईटी एक्ट मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया.