हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन समेत 9 फर्जी सिम कार्ड बरामद - हरियाणा में ऑनलाइन ठगी

Online Fraud in Nuh: नूंह में ऑनलाइ ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन और 9 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. फिलहाल आरोपी रिमांड पर है.

Online Fraud in Nuh
Online Fraud in Nuh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2024, 4:37 PM IST

नूंह में ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार

नूंह:हरियाणा में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. नूंह डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साईबर क्राइम टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी नूंह के रहने वाले हैं जबकि एक आरोपी राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी फर्जी सिम का इस्तेमाल करके टैक्सट व प्रैंक एप द्वारा आमजन को फोन कर रुपयों के क्रैडिट होने का फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.

जानकारी के मुताबिक, टीम ने दबिश देकर आरोपी आदिल, अजरु और अजरु को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन और 9 सिम कार्ड बरामद किए हैं. जांच के दौरान आरोपियों के फोन में संदिग्ध चैटिंग व वीडियो, क्यूआर कोड के फोटो, रुपये क्रेडिट होने बारे फर्जी मैसेज पाए गए. फर्जी मोबाइल फोन और सिम कार्ड को पुलिस ने कब्जे में लिया.

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी फर्जी सिम कार्ड के माध्यम से लोगों को शिकार बनाते थे. शातिर आरोपी लोगों से उनके बैंक खाते और उनकी पूरी पर्सनल डिटेल ले लेते थे. जिसके चलते आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में और भी वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साईबर अपराध संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि

ABOUT THE AUTHOR

...view details