रांचीः राजधानी में ऑनलाइन सट्टा का बाजार निजी कंपनी के तर्ज पर चलाया जा रहा है. सट्टेबाजी के लिए युवाओं को आईटी कंपनी के नाम पर नौकरी भी दी जा रही है. रांची के सदर इलाके में पिछले सप्ताह एक ऐसी ही सट्टा खेलाने वाली कंपनी का पुलिस ने खुलासा किया था, जिसके बाद पुलिस जांच में सट्टा कारोबार को लेकर कई खुलासे हुए हैं.
टारगेट पर युवा, बोकारो में ट्रेनिंग
राजधानी रांची में युवाओं को फांसकर निजी कंपनी की तर्ज पर सट्टा का बाजार चलाया जा रहा है. सट्टा कंपनी में काम करने वाले युवाओं को निजी कंपनी के जैसी फिक्स सैलरी के साथ साथ दूसरी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. सदर थाने की टीम ने बीते रविवार एक ऐसे ही सट्टा कंपनी का खुलासा किया था. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली इलाके से ऑनलाइन सट्टा खेलाकर लोगों से ठगी करने वाले जिन सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, उन्होंने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि इस ऑनलाइन सट्टा कंपनी को बोकारो के जरीडीह से हैंडल किया जाता है. इस कंपनी का संचालन जरीडीह बस्ती निवासी बृजमोहन, आनंद, संदीप और अनुराग किया करता है. कंपनी के संचालक जेल गए प्रत्येक आरोपी को हर महीने आठ हजार रुपए बतौर वेतन के रूप में दिया करता था. साथ ही संचालक बृजमोहन ने सातों आरोपियों के रहने और खाने पीने की सारी व्यवस्था की थी. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि ठगी का लक्ष्य पूरा करने पर संचालकों की ओर से अलग से उन्हें कमीशन भी दिया जाता था, ताकि अगली बार ज्यादा ठगी से ज्यादा पैसा अर्न करें. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि संचालक बृजमोहन, आनंद ने ही उन्हें फर्जी एटीएम कार्ड, डिवाइस, लैपटॉप आदि मुहैया कराया था.
संचालकों की तलाश में पुलिस की टीम