इंदौर।इस साल भीषण गर्मी के कारण जहां आम लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. वहीं, अब गर्मी प्याज के आसमान छूते दामों की भी वजह बन गई है. स्थिति यह है कि इस बार फसल खराब होने के साथ गर्मी के कारण प्याज के खराब होने के चलते मंडी में प्याज की आवक घट गई है. इंदौर की आलू प्याज मंडी में स्थिति यह है कि जो प्याज ₹10 प्रति किलो के भाव से नहीं बिकता था, उसके भाव अब ₹40 किलो हो चुके हैं. वहीं, इस साल आवक घटने के कारण प्याज के दाम में लगातार तेजी बने रहने की आशंका है. नतीजतन बारिश शुरू होते ही प्याज के आयात की मांग भी शुरू हो गई है.
इंदौर मंडी में 40 रुपये किलो पहुंचे दाम
दरअसल देश के अन्य इलाकों की तरह ही इंदौर में प्याज के भावों में एक बार फिर आग लगी है. पिछले 15 दिनों में एकाएक प्याज के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. जहां कुछ महीने पहले ₹10 किलो बिकने वाली प्याज फुटकर बाजार में ₹35 से ₹40 किलो बिक रही है. वही मंडी में अच्छी सुपर प्याज 30 से 35 रुपए किलो तक मिल पा रही है. इस हिसाब से खेरची में सुपर प्याज के भाव 40 तक रुपए और मीडियम प्याज 30 से 35 रुपए किलो तक हो गए हैं.
हाफ सेंचुरी लगा सकती है प्याज की कीमत
आलू प्याज मंडी के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग की माने तो इस सीजन के अगले 15 दिनों में प्याज 50 रुपए किलो तक हो सकते है. वहीं, ग्राहकों का कहना है कि पहले 10 किलो एक साथ प्याज खरीदी करते थे लेकिन अब 1 किलो प्याज खरीदने में भी सोचना पड़ रहा है. हालांकि बरसात में प्याज के पकोड़े व सलाद के रूप में अधिक प्याज उपयोग में आती है जिसके चलते लोग इस बार बारिश के सीजन में प्याज के पकोड़े खाने से मेहरूम रह जाएंगे.