दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेड के साथ लिफ्ट में फंसी एक साल की मासूम, आधे घंटे बाद निकाला बाहर - Girl Stuck In Lift - GIRL STUCK IN LIFT

नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट में हादसा हो गया. एक मासूम बच्ची अपनी मेड के साथ करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही. शोर मचाने पर लोगों ने कड़ी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला.

हवेलियां वैलेंसिया होम्स सोसायटी में हादसा.
हवेलियां वैलेंसिया होम्स सोसायटी में हादसा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 23, 2024, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट बनने के बाद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार लिफ्ट फंसने के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को एक सोसायटी की लिफ्ट में मेड एक साल की बच्ची के साथ फंस गई. लिफ्ट में बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था. अलार्म बजने के बाद भी मदद मिलने में काफी समय लग गया. 30 मिनट बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हवेलियां वैलेंसिया होम्स सोसायटी के आई टावर में अभिषेक कुमार फ्लैट नंबर 1302 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार शाम 4:45 बजे जब उनकी एक साल की बच्ची मेड के साथ लिफ्ट से नीचे उतरने के लिए सवार हुई तभी पावर कट के कारण लिफ्ट 13वीं और 12वीं मंजिल के बीच रुक गई. छोटी बच्ची काफी देर तक जब लिफ्ट में फंसी रही और उन्होंने बाहर निकालने के लिए लिफ्ट का अलार्म बजाया, लेकिन उसके बाद भी कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा. लगभग 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस और सोसायटी के लोगों ने उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ेंःग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट में फंसी छात्रा को 35 मिनट बाद बाहर निकाला गया

सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) विनय कुमार ने बताया कि सोसायटी को कुछ दिन पहले ही बिल्डर से हैंडओवर लिया है. हम सभी चीजों को ठीक करने में लगे हैं. हमने लिफ्ट को चेक किया था. पावर कट की वजह से लिफ्ट रुक गई थी. हमने अभी कार्यभार संभाला है. सभी कमियों को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा. वहीं, अभिषेक कुमार ने कहा कि केयरटेकर मेड के साथ बच्ची आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही. मेंटेनेंस चार्ज देने के बाद भी सही तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. ऐसे में लिफ्ट से उतरने और चढ़ने में डर लगने लगा है. लिफ्ट में रुकने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 2 घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही महिला अधिकारी, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details