नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट बनने के बाद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार लिफ्ट फंसने के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को एक सोसायटी की लिफ्ट में मेड एक साल की बच्ची के साथ फंस गई. लिफ्ट में बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था. अलार्म बजने के बाद भी मदद मिलने में काफी समय लग गया. 30 मिनट बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हवेलियां वैलेंसिया होम्स सोसायटी के आई टावर में अभिषेक कुमार फ्लैट नंबर 1302 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार शाम 4:45 बजे जब उनकी एक साल की बच्ची मेड के साथ लिफ्ट से नीचे उतरने के लिए सवार हुई तभी पावर कट के कारण लिफ्ट 13वीं और 12वीं मंजिल के बीच रुक गई. छोटी बच्ची काफी देर तक जब लिफ्ट में फंसी रही और उन्होंने बाहर निकालने के लिए लिफ्ट का अलार्म बजाया, लेकिन उसके बाद भी कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा. लगभग 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस और सोसायटी के लोगों ने उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला.